जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया| बता दें की आतंकियों ने यह ब्लास्ट शनिवार की सुबह किया| पीटीआई की खबर के अनुसार इस आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल होने की खबर है| खबरों के मुताबिक यह घटना सोपोर के गोल मार्किट में की है| जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुनीर खान ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया की इस हमले में 4 पुलिसकर्मियो ने अपनी जान गवा दी| आतंकियों ने इस बम को दुकान के नीचे लगाया, ब्लास्ट के दौरान तीन दुकान भी पूरी तरह शातिघृस्त हो गई|
बता दें की आतंकियों ने इससे पहले 31 दिसंबर 2017 को पुलवामा में स्तिथि सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर हमला किया था| जिसमे सीआरपीएफ के पाँच जवान शहीद हो गए थे| सेना ने इस हमले में तीन आतंकियों को मार गिराया था| आतंकियों ने सीआरपीएफ के सेंटर पर ग्रेनेड की मदद से हमला किया था| आतंकियों ने 31 दिसंबर के दिन करीब 2 बजे अवंतीपुरा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 185वीं बटालियन के शिविर हमला बोला था|
#UPDATE on Sopore IED blast: Another Policeman loses his life, taking the death toll to 4. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) January 6, 2018
#Visuals from Baramulla: 3 Policemen have lost their lives & 2 are seriously injured after an IED blast by terrorists in Sopore #JammuAndKashmir pic.twitter.com/k4TCaLRxx2
— ANI (@ANI) January 6, 2018
More #visuals from Baramulla where 4 Policemen have lost their lives after an IED blast by terrorists in Sopore #JammuAndKashmir pic.twitter.com/BLybHzhaFl
— ANI (@ANI) January 6, 2018
ये भी पढ़े- आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|
एसबीआई अपने ग्राहकों को राहत देने जा रहा है, मिनिमम बैलेंस 1000 करने पर कर रहा है विचार
जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ होती ही रहती है| पहले के मुकालबे अब सुरक्षा कर्मियों ने आतंकियों को जवाब देने के तरीके में बदलाव किया है| बीते कुछ सालो में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ में काफी इजाफा हुआ है वही सेना और अन्य सुरक्षा दल के अछे तालमेल से आतंकियों के मनसूबे कामयाब नही हो प् रहे है| यही वजह है की अब आतंकी बोखलाए हुए है और इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे है|