Home सुर्खियां IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण ट्रेनर...

IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर के पास क्रैश, पायलट सुरक्षित

नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक ऐसी दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास बड़ा हादसा हो गया है, जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का एक सूर्य किरण प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार (IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash) हो गया है। गनीमत है कि विमान में मौजूद दोनों पायलट अपनी सूझबूझ से समय रहते हुए निकल गए और उनकी जान बच गई।

इसे भी पढ़े: Indian Air Force’s MiG-21 Fighter Aircraft Crashed: राजस्थान के हनुमानगढ़ के नजदीक भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जाने कारन?

IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash News in Hindi | Indian Air Force’s Surya Kiran trainer aircraft crashes near Chamrajnagar in Karnataka | भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर के पास क्रैश

IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash

भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त (IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash) पर दादा-दादी क्या है जवाब का इंतजार हैआईएएफ (IAF) अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रेनर विमान ने बेंगलुरु में वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और ये सुबह के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

इसे भी पढ़े: Dhanbad Glider Crash Video: ग्लाइडर क्रैश का खौफनाक लाइव वीडियो आया सामने, क्या हुआ था ?

भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर के पास क्रैश, पायलट सुरक्षित

विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, दोनों पायलट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सुरक्षित तरीके से भी मानदेय कूद गए थे। जिसके चलते दोनों पायलट की जान बाल-बाल बच गई, अन्यथा दोनों पायलट की जान जा सकती थी।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएफ (IAF) अधिकारी ने कहा कि अभी IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash का सही कारण पता नहीं चल पाया है, हादसे का सही कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।  जिले के वरिष्ठ अधिकारी और वायुसेना का एक दल मौके पर पहुंच गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Sukhoi-30 and Mirage 2000 Fighter Plane Crash News | एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here