Home सुर्खियां Coca Cola 1st Time Launches Liquor Brand in India: कोका कोला कंपनी...

Coca Cola 1st Time Launches Liquor Brand in India: कोका कोला कंपनी ने भारत में लॉच किया पहली बार अपना शराब ब्रांड, कैसे खरीदे!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कोका-कोला शराब (Coca Cola Liquor) के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला (Coca Cola) ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है। अब जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू (Lemon Dou) को देश में बेचना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गोवा और महाराष्ट्र जाना होगा, क्योंकि अभी इन्हीं राज्यों में इसकी बिक्री शुरू की गई है। लेमन डू कीमत (Coca Cola Liquor Lemon Dou Price) की बात करें तो 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़े – Who is Vishnu Dev Sai: छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी सीएम, जानें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कौन हैं!

Coca-Cola Company launched its liquor brand for the first time in India News in Hindi | How To Buy Coca-Cola Coca-Cola Details | कोका कोला ने पहली बार उतारा अपना शराब ब्रांड, जानिए कहां-कहां बिक रहा

Coca Cola 1st Time Launches Liquor Brand in India

सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला ने भारत में शराब बेचने की खबरों की पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स से जानकारी साझा करते हुए बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है। भारत में इसे पहली बार लॉन्च किया जा रहा है लेकिन विश्व भर में यह पहले से उपलब्ध है। फिलहाल लोगों से राय जानी जा रही है कि उन्हें इसका टेस्ट कैसा लगा? स्वाद के नतीजे आने के बाद इसे भारत में पूरी तरह से लांच किया जाएगा। फिलहाल अभी इसकी टेस्टिंग ही की जा रही है।

इसे भी पढ़े – Bhagwant Mann’s & Daughter Seerat Kaur Controversy News: भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, डॉ. गुरप्रीत कौर प्रेग्नेंट

क्या है लेमन डू | What is Lemon Dou Kya Hai

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार क्या है लेमन डू (What is Lemon Dou Kya Hai) की जानकारी के लिए बता दे की यह एक तरह की अल्कोहल मिक्स है, जिसे शोशु से त्यार किया जाता है, जिसमे वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है। कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक इस ड्रिंक को अलग-अलग जगह त्यार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस सॉफ्ट ड्रिंक फैसिलिटी में नहीं बनाया जा रहा है, इसके लिए अलग जगह का चयन किया गया है।

शराब मार्केट में उतर रहीं कोक-पेप्सी

आपको बता दे की सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में पूरी तरह का दबदबा होने के बाद, अब वैश्विक कंपनियों की ध्यान शराब सेगमेंट पर आया है, जैसे कि कोका और पेप्सी। इन दोनों कंपनियों ने एक-एक करके इस बाजार में कदम रखा है। कोका ने पहले ही लेमन डू प्रोडक्ट को जापान में लॉन्च किया था। पेप्सिको ने अमरीकी बाजार में माउंटेन ड्यू का अलकोहल वर्जन पेश किया है, जिसे हार्ड माउंटेन ड्यू कहा जाता है। अगर कोका कोला को लेमन डू में सफलता मिलती है तो इसे भारत में भी लाया जा सकता है। हाल ही में, कोका कोला ने गुजरात के साणंद में 3300 करोड़ रुपये का निवेश करके एक प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़े – Pan Masala Ad Controversy News in Hindi: पान मसाला का ऐड करने पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को नोटिस?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here