Home सुर्खियां Horrific Road Accident in Ratangarh of Churu of Rajasthan: चूरू के रतनगढ़...

Horrific Road Accident in Ratangarh of Churu of Rajasthan: चूरू के रतनगढ़ में ट्रेलर ने मारुति वैन को मारी टक्कर, 4 की मौत

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में ट्रेलर ने मारुति वैन को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है, जानकारी के मुताबिक यह दुखद हादसा देर रात मेघा हाइवे पर पड़िहारा के पास हुआ था। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति को घायल व्यवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत्यु हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।

Chef Shot Dead Over kebabs in UP Bareilly News: बरेली जिले में कबाब को लेकर 52 साल के शेफ की गोली मारकर हत्या, जाने पूरा मामला!

Horrific Road Accident in Ratangarh of Churu District of Rajasthan News in Hindi | Trailer collides with Maruti van in Churu's Ratangarh, 4 killed | चूरू के रतनगढ़ में ट्रेलर ने मारुति वैन को मारी टक्कर

Horrific Road Accident in Ratangarh of Churu District of Rajasthan

रतनगढ़ पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा रात के करीब 10:30 बजे हुआ। सीआई सुभाष बिजारणिया ने मीडिया से बातचीत में बताया की  अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था और वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी।मेगा हाईवे पर गांव पड़िहारा और लोहा के बीच दोनों वाहन आपस में भिड़े गए, और इस हादसे में आ गए तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान। अनाज से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

चूरू के रतनगढ़ में ट्रेलर ने मारुति वैन को मारी टक्कर, 4 की मौत

राजस्थान पुलिस ने हादसे में मारे गए 3 लोगों की पहचान कर ली है, जिसमे भोजलाई निवासी कालूराम नायक जिसकी उम्र 30 वर्ष है, दिलीप कुमार जिसकी उम्र 25 वर्ष है और कनवारी निवासी नेमीचंद नायक जिसके उम्र 27 वर्ष है। जिस युवक की मृत्यु अस्पताल में हुई है उसका नाम प्रभुराम है, जो मेघवाल टीडियासर का रहने वाला था। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। हास्य के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार हुआ नेमीचंद, दलीप कुमार का जीजा था।

ट्रक ड्राइवर फरार, जांच में जुटी पुलिस!

गांव के स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नेमीचंद बुधवार को अपने ससुराल भोजलाई आया हुआ था।वैन उसका साला दलीप कुमार चला रहा था। तीन भाइयों में दिलीप सबसे छोटा था। टिडियासर गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को प्रभुराम कालूराम के गांव गया था। रात को सभी वैन से प्रभुराम को उसके गांव छोड़ने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है जो अभी फरार है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here