नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के बरेली के केशपुर गांव में रहने वाले एक हिन्दू परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। दिनेश पंडित के घर के बाहर चस्पा एक पोस्टर में पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उस पोस्टर में यह भी लिखा हुआ है की जैसे कल कोई नहीं आया, वैसे आगे भी कोई नहीं आएगा। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला ?
Priyank Sharma Attacked News in Hindi | अस्पताल के बाहर एक्टर पर हमला, हमलावर मौके फरार!
Bareilly Crime News: UP के बरेली में हिन्दू परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी वारदात की घटना सामने आई है। जहा अपराधी की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की वह अब सरेआम किसी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां एक हिन्दू परिवार को जान से की धमकी के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव का है, जहां दबंगो ने दिनेश पंडित के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किया है। उस पोस्टर में आरोपी उसके परिवार को 8 दिनों के भीतर मारने की धमकी दे रहा है। इस पोस्टर के बाद दिनेश पंडित का परिवार बुरी तरह से डर गया है।
जैसे कल कोई बचाने नहीं आया वैसे कोई नहीं आएगा
धमकी भरे पोस्टर में दिनेश पंडित के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है और इसके साथ ही पत्र में लिखा है है कि जैसे कल कोई बचाने नहीं आया वैसे ही कोई नहीं आएगा। पोस्टर में लिखा है, ‘दिनेश पंडित तुम ऐसे नहीं मानोगे चुपचाप बैठ जाओ नहीं तो 8 दिन के अंदर परिवार समेत खुद भी मारे जाओगे बाद में कोई सामने नहीं आता जैसे रात कोई नहीं आया और तू हिंदुओं को सरदार बनाना छोड़ दे साथ एक हिन्दू नहीं आएगा और ध्यान रखना गांव में आज की तारीख में तेरा कोई नहीं है।’ पोस्टर में आगे लिखा है, ‘आज की तारीख में अगर चुप रहेगा तो ठीक रहेगा और सबका हितैशी बनेगा तो 100 प्रतिशत मारा जाएगा और यह पर्चा किसी को दिखाना मत. बाकी तू खूद समझदार है.’
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस धमकी भरे पोस्टर के बाद से न केवल दिनेश पंडित का परिवार डर गया है बल्कि उस इलाके के अन्य लोग भी दहशत में आ गया है। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद एसपी देहात और सीओ ने खुद जाकर इसकी जाँच पड़ताल कर रहे है। पुलिस ने धमकी देने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।