Home सुर्खियां Hindi Speaking People Attacks in Tamil Nadu Watch Video | हिंदी बोलने...

Hindi Speaking People Attacks in Tamil Nadu Watch Video | हिंदी बोलने वालो को चुन-चुनकर मारा और पीटा जा रहा, कई वीडियो आए सामने!

नमस्कार दोस्तों, तमिलनाडु से चिंता बढ़ाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रही हिंसा से मुंबई के ‘ठाकरे युग’ की ताजा हो गई हैं। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक त्रिपुरा से लेकर तक, कई जगहों पर हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों मार पिटाई की जा रही है, जिसके कारण बिहारी मजदूर डरे और सहमे हुए है। तमिलनाडु में बसे बिहारी वहां से वापस लौटा चाहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही।  हिंदीभाषी लोगों ने वहां से हिंसा  कई वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मदद की गुहार लगाई है। यह चिंता का विषय को है दरअसल एक दशक पहले मुंबई में भी यूपी-बिहार के मजदूरों के साथ इस प्रकार की हिंसा की गई थी।

Former Indian Air Force Officer & His Wife Committed Suicide | साउथ दिल्ली में वायुसेना के पूर्व अफसर और पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या, जाने कारण?

Hindi Speaking People Attacks in Tamil Nadu Watch Video News in Hindi | Biharis migrants beaten up and being molested in Tamil Nadu | हिंदी बोलने वालो को चुन-चुनकर मारा और पीटा जा रहा, कई वीडियो आए सामने!

Hindi Speaking People Attacks in Tamil Nadu Watch Video

अभी जो ताज़ा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक तमिलनाडु में रह रहे बिहारी प्रवासियों ने बताया की हिंदीभाषियों से हुई हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है  और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना में मारे गए लोग मधुबनी जिले के रहने वाले थे। दावे किए जा रहे हैं कि स्थानीय तमिल लोग बिहारी मजदूरों पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं। जिसके चलते बिहारियों को अपनी जान बचाने के लिए झुकना पड़ रहा है, हिंसा की यहां आग त्रिपुर से चेन्नई तक पहुंच चुकी है।

हिंदी बोलने वालो को चुन-चुनकर मारा और पीटा जा रहा, कई वीडियो आए सामने!

तमिलनाडु के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हिंदी भाषी लोग वहां आकर कम मजदूरी में काम कर रहे हैं। जिसके चलते तमिलनाडु के स्थानीय लोगों को कामकाज नहीं मिल रहा, और वह दिन प्रतिदिन बेरोजगार हो रहे हैं। इससे वे भड़क गए हैं और चुन-चुनकर हिंदी भाषियों पर हमले  कर रहे हैं। तमिलनाडु में नवादा, लखीसराय, गया, भागलपुर, पटना, दरभंगा, नालंदा, मधुबनी, जमुई समेत अन्य जिलों के लोग काम कर रहे हैं।

तमिलनाडु में हिंदीभाषियों पर हो रहे अत्याचार से मुंबई हिंसा की याद दिला दी है, तकरीबन एक दशक पहले देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी-बिहार के लोगों को प्रताड़ित किया था। जिसके बाद में मराठी हो और यूपी बिहारी लोगों के बीच में झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। मुंबई में बिहारियों के लिए ‘भईया’, ‘गोबर का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल होने लगा था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में बिहारियों को प्रताड़ित किया जाता है, जिसे कदापि ठीक नहीं ठहराया जा सकता। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here