नमस्कार दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे Hindenburg Research Report पर। कर्ज व्यापारिक दुनिया में अब एक बार फिर से बवाल मचेगा और यह बवाल मचाने वाला कोई और नहीं, बल्कि हिंडनबर्ग रिसर्ज एजेंसी ही होगा। बीते दिनों इस बवाल की जद में देश के जाने माने उद्योगपति गोतम अडानी आ गए थे, जिसके बाद उनके उपक्रम को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था। अब इस बार इस रिसर्ज एजेंसी की नजर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की पेमेंट कंपनी Block Inc पर पड़ी है। आइए, आगे जानते हैं कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस कंपनी के बारे में क्या खुलासा किया है।
Hindenburg Research Report News in Hindi
दरअसल, हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ब्लॉक इंक ने अपनी यूजर की वास्तविकत संख्या को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया है। यही नहीं, कस्टमर एक्वीजिशन कॉस्ट को भी कम करके दिखाया गया है, ताकि अन्य ग्राहकों को लुभाया जा सकें। बता दें कि उक्त प्रतिवेदन सार्वजनिक होने के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में 18 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मार्केट कैप में 100 बिलियन डॉलर तक की भारी गिरावट आई है।
NEW FROM US:
Block—How Inflated User Metrics and "Frictionless" Fraud Facilitation Enabled Insiders To Cash Out Over $1 Billionhttps://t.co/pScGE5QMnX $SQ
(1/n)
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) March 23, 2023
अडानी के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर अब ये कंपनी, कंपनी के शेयर में भारी गिरावट!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Block Inc का पुराना नाम Square, जिसका मार्केट वेल्यू 44 बिलयन डॉलर है। यही नहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्क्वॉयर ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के जरिए फ्रॉड भी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने “unbanked” और “underbanked को किया है। बता दें कि व्यापार की दुनिया में अनबैंक्ड और अंडरबैंक्ड इंडिविजुअल उन लोगों को कहा जाता है, जो बैंक अकाउंट होने के बावजूद भी अलग फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि कोरोना के बाद कंपनी के Block Inc के कैश ऐप के उपयोग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। मासिक इस एप के जरिए 52 मिलियन यानी 5.1 करोड़ लोग लेन देन करते हैं। बहरहाल, अब उक्त प्रतिवेदन सार्वजनिक होने के बाद आगामी दिनों में सार्वजनिक मोर्चे पर कंपनी की स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। Hindenburg Research Report के बारे में आपकी राय है ? कमेंट करके जरूर बताये।