Home सुर्खियां हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 की...

हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 की मौत की खबर

हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 की मौत की खबर: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्तिथ नुरपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है| इस हादसे में 26 बच्चों के मरे जाने की खबर है| इस हादसे में बस ड्राइवर और दो टीचर की मौत भी हुई है| स्कूल बस 200 फिट गहरी खाई में गिरने की खबर है| मीडिया की खबर इ मुताबिक स्कूल बस बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी जो चली गांव के पास दर्दनाक हादसे का शिकार हुई| घटना स्थल पर एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की राहत बचाव के काम में लगी है| हिमाचल के सीएम ने पीड़ित परिवावालों को 5 लाख रूपये देने का ऐलान किया है|

 

हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 की मौत की खबर

 


 

चश्मदीदों के अनुसार स्कूल बस चालक ने शायद अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में जा गिरी| इस हादसे में कई बच्चों के दबे होने की खबर है| एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के काम में लगी हुई है| घायलों को नूरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है| दुःख की इस घड़ी में हिमाचल सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।’

इस हादसे की जाँच के आदेश जारी कर दिए गए है| इस घटना से जुडी तमाम अपडेट से हम आपको ररूबरू करवाते रहेंगे| मृत बच्चों की संख्या में अभी ओर इजाफा होने की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here