हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी 26 बच्चों सहित 29 की मौत की खबर: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्तिथ नुरपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है| इस हादसे में 26 बच्चों के मरे जाने की खबर है| इस हादसे में बस ड्राइवर और दो टीचर की मौत भी हुई है| स्कूल बस 200 फिट गहरी खाई में गिरने की खबर है| मीडिया की खबर इ मुताबिक स्कूल बस बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी जो चली गांव के पास दर्दनाक हादसे का शिकार हुई| घटना स्थल पर एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की राहत बचाव के काम में लगी है| हिमाचल के सीएम ने पीड़ित परिवावालों को 5 लाख रूपये देने का ऐलान किया है|
नूरपुर के मलकवाल में स्कूली बस के हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ ।
इस हादसे का हम सभी को गहरा शोक है और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ ।
दुःख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है ।— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 9, 2018
हिमाचल के मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp से बात कर दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सहायता मिल सके इस संदर्भ में PGI चंडीगढ़ के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 9, 2018
चश्मदीदों के अनुसार स्कूल बस चालक ने शायद अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में जा गिरी| इस हादसे में कई बच्चों के दबे होने की खबर है| एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के काम में लगी हुई है| घायलों को नूरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है| दुःख की इस घड़ी में हिमाचल सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।’
इस हादसे की जाँच के आदेश जारी कर दिए गए है| इस घटना से जुडी तमाम अपडेट से हम आपको ररूबरू करवाते रहेंगे| मृत बच्चों की संख्या में अभी ओर इजाफा होने की सम्भावना है|