Home सुर्खियां Himachal Pradesh Cable Car Accident News Watch Viral Video | तकनीकी खराबी...

Himachal Pradesh Cable Car Accident News Watch Viral Video | तकनीकी खराबी के बाद हवा में फंसे दिल्ली के पर्यटक, देखे वीडियो!

नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश के सोलन से ऐसी घटना सामने आई है जिसमें वहां के प्रशासन को आश्चर्यचकित कर दिया है। हवा में चल रहे टिंबर ट्रेल परवाणू जब अचानक आई तकनीकी कारणों की वजह से रुक गई। सामने आई एक वीडियो में में देखा जा सकता है कि केवल तार के उचाई जमीन से बहुत ज्यादा है और उसमें बैठे सभी यात्री हवा में ही फंस गए हैं। खबर की जानकारी मिलते ही वहां के जिला प्रशासन अधिकारियों ने तुरंत ही लोगों को सुरक्षित करने के लिए बचाओ अभियान चालू कर दिया।

Himachal Pradesh Cable Car Accident News Watch Viral Video | Ropeway stuck in Himachal Pradesh's Parwanoo due to technical glitch | तकनीकी खराबी के बाद हवा में फंसे दिल्ली के पर्यटक, देखे वीडियो!

Himachal Pradesh Cable Car Accident News Watch Viral Video

रिपोर्ट की माने तो पता चलता है कि केवल काजल यात्रियों को लेकर चल रही थी तभी अचानक रास्ते में रुक गई जिसे उसमें बैठे सभी यात्री काफी घबरा गए । परवाना डीएसपी रैना चौहान के अनुसार केवल कार सिस्टम में आई तकनीकी तकनीकी खराबी के चलते अचानक रुक गए जिस केवल कार में दो वरिष्ठ नागरिक को और 4 महिलाओं समेत 11 लोग फंसे हुए हैं। करीब डेढ़ घंटे से केवल का ट्रॉली में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।

सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा का बयान

सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताएं कि पर्यटक को बचाने के लिए एक और केवल कार ट्रॉली तैनात की गई है इसके साथ थे टिंबर ट्रेल ऑपरेटर के तकनीकी खराबी को सही करने के लिए तकनीकी टीम भी मौके पर तैनात की गई है और पुलिस वहां पर स्थिति की निगरानी लगातार कर रही है।

 फंसे हुए सभी लोग दिल्ली के पर्यटक है

एक रिपोर्ट की माने तो बताया जा रहा है कि केवल का अर्थ सोमवार को पहाड़ी की चोटी से रवाना होने के बाद करीब 50 मीटर की दूरी पर ही पहुंची थी तभी तकनीकी कारणों से अचानक बंद हो गई। केवल कार के इस तरह अचानक रुकने से उसमें बैठे सभी यात्री डर गए । साथ ही उसमें बैठे सभी यात्री दिल्ली के पर्यटक बताए जा रहे हैं। उन पर्यटकों में दो वरिष्ठ नागरिकों समेत 4 महिलाएं के साथ कुल 11 लोग फंसे हुए हैं ।

एक महिला और एक पुरुष समेत दो लोगों को किया गया रेस्क्यू

केवल कार में फंसे इन 11 लोगों में से अभी तक किसी के हताहत होने की की खबर नहीं आई है । बचाओ अभियान शुरू करने के बाद से अभी तक एक महिला और एक पुरुष समेत दो अन्य लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इस बात की जानकारी सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here