हेलो दोस्तों नमस्कार, कोरोना महामारी के इस काल में हर कोई अलग-अलग तरीके से एक दूसरे की सहायता कर रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक गुरुद्वारे ने अनोखी पहल शुरू की है, शायद ही अपने इसके बारे में पहले सुना होगा। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि गाजियाबाद के गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर (Oxygen Langar) सेवा दी जा रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे (Indrapuram Gurudwara) ने कोरोना महामारी के चलते मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है। जिसे ऑक्सीजन लंगर नाम दिया गया है।
ऑक्सीजन लंगर (Oxygen Langar) सेवा
गुरुद्वारा का कहना है कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह लोग इंदिरापुरम इलाके में स्थित गुरुद्वारे में पहुंचें और उन्हें वहीं पर ऑक्सीजन लगाई जाएगी। जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह गुरुद्वारा अपनी गाड़ी के साथ मरीजों को लेकर पहुंच रहे हैं, गुरुद्वारा प्रबंधक मरीजों को ऑक्सीजन लगा रहे हैं। संस्था की टीम अपने स्तर से सिलिंडर रिफिल कर यहां इंतजाम करने में जुटी है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं.”
गाजियाबाद प्रशासन करें मदद
गुरुद्वारा की संस्था ने गाजियाबाद प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए और उन्हें 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचा सके। ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है और गुरुद्वारा प्रबंधक अपनी ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा सके। गुरुद्वारा की इस सेवा के चलते अब तक कई लोगों को ऑक्सीजन मिल चुकी है और कई लोगो की जान बच चुकी है। गुरुद्वारा द्वारा उठाए गए इस कदम कर लोगों की काफी तारीफ कर रहे हैं, देश के अलग-अलग राज्य से ऐसी खबरें सामने आ रही है जिसमें लोग लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
News Neelkanth Hospital in Patients die due to lack of oxygen & आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत