Home सुर्खियां Delhi Jaipur Golden Hospital 20 Patients Died due to low Oxygen: जयपुर...

Delhi Jaipur Golden Hospital 20 Patients Died due to low Oxygen: जयपुर गोल्डन अस्पताल में तड़प रहे मरीज !

हेलो दोस्तों नमस्कार, राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल  एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के साथ-साथ अब दिल्ली में ऑक्सीन की किल्लत ( Delhi Oxygen Crisis ) भी देखने को मिल रही है। दिल्ली के अस्पतालों में इलाज तो दूर की बात मरीजों को ऑक्सीजन भी मोरिया नहीं हो रही है, जिसके चलते राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल ( Jaipur Golden Hospital ) में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत हो गई है।

Delhi के अस्पतालों में Oxygen Crisis ने बढ़ाई चिंता, जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन दबाव कम होने से 20 लोगों की मौत, Delhi Oxygen Crisis, Jaipur Golden hospital, 20 Patients died in Jaipur Golden Hospital, 20 covid-19 patients die in delhi

News Neelkanth Hospital in Patients die due to lack of oxygen & आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत

Jaipur Golden Hospital 20 Patients Died

आपकी जानकारी बता दे की 1 दिन पहले ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्तपाल में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण किस मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, और शनिवार को भी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली है। मरीजों, मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रही है।

दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के  मेडिकल डायरेक्टर डॉ बलूजा ने  यह जानकारी एक निजी न्यूज़ चैनल को दी है, बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन तय समय से 7 घंटे देरी से पहुंची। अस्पताल वालों ने बताया कि उनके पास 5:30 तक की ऑक्सीजन मौजूद थी, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन रात 12:00 बजे पहुंची, ऑक्सीजन की किल्लत के कारण 20 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी।

Delhi Oxygen Crisis

बता जा रहे हैं कि मरने वाले 20 मरीजों की स्थिति काफी गंभीर थी। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां लगातार मरीज ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहे हैं। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में अभी 200 से अधिक मरीज मौजूद है, जिन्हें तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत है। अस्पताल का कहना है कि अगर यही परिस्थितियां बनी रहे, तो वह अस्पताल में मरीजों को एडमिट करना बंद कर देंगे।

राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते सरकार की चिंता भी बढ़ गई है।  बत्रा हॉस्पिटल से लेकर सर गंगाराम अस्पताल में भी एक बार फिर ऑक्सीजन किल्लत होने लगी है। अभी जो ताजा खबरें सामने आई है उसके मुताबिक बत्रा अस्पताल में कुछ ही समय पहले एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंच चुका है, जिसमें 500 किलोग्राम ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन आपको बता दें कि यह ऑक्सीजन मात्र 1 घंटे के लिए है। इसी प्रकार की स्थिति अन्य अस्पतालों में भी बनी हुई है, राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को किस प्रकार पूरा करती है ? देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here