नमस्कार दोस्तों, मोदी सरकार ने एक बार फिर कुछ एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार ने अवैध गैंबलिंग और बैटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 581 एप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया है। जिसमें से 174 गैंबलिंग और बेटिंग ऐप्स, जबकि 87 ऐसे एप्लीकेशन है जो लोन दिया करते थे। तो चलिए जानते है सरकार ने एक्शन क्यों लिया है ? इन सूची में किन किन के नाम है?
Government Banned 174 Betting And Gambling Apps
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार ने इन एप्लीकेशन को ब्लॉक इसलिए किया है क्योंकि यह अवैध थे। अवैध बेटिंग और गैंबलिंग ऐप्स लोगों को पैसे गंवाने का कारण बन सकते हैं, इन एप्लीकेशन के कारण यूजर्स जुए की लत लग सकती है। वहीं दूसरी तरफ लोन देने वाले एप्लीकेशन ने भी लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते है, क्योंकि इन एप्लीकेशन पर लोन लेने के बाद काफी अधिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, जो ग्राहकों के लिए मुसीबत का कारण बन जाता है।
मोदी सरकार ने गैंबलिंग और सट्टेबाजी एप्लीकेशन पर लगाया प्रतिबंध, देखे ब्लॉक एप्लीकेशन की सूची!
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69A के तहत कुल 581 एप्लीकेशन को ब्लॉक किया है। जिसमें से 174 एप्लीकेशन बैटिंग और गैंबलिंग से संबंधित थे। 87 एप्लीकेशन लोन से संबंधित थे। बता दे की इसमें PUBG, GArena Free Fire Apps आदि के साथ अन्य गेमिंग एप्लीकेशन भी शामिल है। ED के अनुरोध पर 22 अवैध बेटिंग और गैंबलिंग ऐप और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया गया था।
बता दे कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में सरकार ने डोमेन फार्मिंग के माध्यम से चल रहे 114 अवैध बेटिंग और गैंबलिंग ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद फरवरी में सरकार ने 138 अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग एप्लीकेशन वेबसाइट को ब्लॉक किया था। हाल ही में सरकार ने जुलाई महीने में IGST अधिनियम में संशोधन किया था और इस संशोधन के मुताबिक सभी ऑफशोर गेमिंग कंपनियों को भारत में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
BAN 174 Betting And Gambling Apps List
इस अधिनियम के तहत सरकार ने उन वेबसाइट को भी ब्लॉक करने की शक्ति दी है, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और कानून का उल्लंघन कर रही है। अवैध सट्टेबाजी और जुएं प्लेटफार्म अक्सर प्रोक्सी बैंक अकाउंट के माध्यम से यूपीआई भुगतान करते है, और यह पैसा हवाला, क्रिप्टो और अन्य अवैध मार्गों से आता है। जो पूर्ण रूप से गैरकानूनी है। सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए एप्लीकेशन में Parimatch, Fairplay, 1XBET, Lotus365, Dafabet और Betwaysatta शामिल हैं।