Home सुर्खियां Gopalak Yojana (गोपालक योजना) Started By UP Govt. Know Full Details in...

Gopalak Yojana (गोपालक योजना) Started By UP Govt. Know Full Details in Hindi – उत्तर प्रदेश गोपालक योजना क्या है ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं गोपालक योजना (Gopalak Yojana) के बारे में, उत्तर प्रदेश की सरकार यानि योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए गोपालक योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म के द्वारा रोजगार से जोड़ने का प्रयास करने वाली है। अगर आप इस योजना का लाभ देते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल सकेगा। लेकिन आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियमो और शर्तो का पालन करना होगा। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो बेरोजगार है, इसी के साथ गाय या भैंस पालने वाले पशुपालक के पास कम से कम पांच पशु होना अनिवार्य है।  गोपालक योजना के तहत आपको तकरीबन 9 लाख का लोन मिलने वाला है। आगे हम आपको इस योजना के बारे में काफी कुछ बताने वाले है, जिसे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Gopalak Yojana Started By Uttar Pradesh Government Know Full Details in Hindi | गोपालक योजना उप, गोपालक योजना ऑनलाइन फॉर्म, गोपालक डेयरी स्कीम, Gopalak Yojana Kya hai ?

एक लाख से कम आय वालों को मिलेगा लाभ

गोपालक योजना में पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से 1.5 लाख  की लागत से पशुशाला खुद बनानी होगी।गोपालक योजना तहत आपको बैंक से तभी लॉन मिलेगा आपके पास कम से कम पांच पशु होंगे। अगर आपके पास काम पशु है तो आपको बैंक की और से ऋण नहीं मिलेगा न ही आपको आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

गोपालक योजना (Gopalak Yojana) के लिए अन्य शर्तें

गोपालक योजना (Gopalak Yojana) लाभ केवल उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों लोग ही उठा सकते हैं, इसके अलावा इस योजना का लाभ वह लोग नहीं उठा सकते जिनकी सालाना आय एक लाख से ऊपर होगी। गोपालक योजना के तहत पशु ,पशु मेले से खरीदे जाएंगे। मेले में खरीदे जाने वाले पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए। खरीदे जाने पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी नहीं होना चाहिए, साथ ही साथ इस योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया जाएगा।

उत्तरप्रदेश गोपालक योजना के लाभ

  • गोपालक योजना के तहत सब को रोजगार मिलेगा।
  • गोपालक योजना में सभी अपना डेरी फार्म खोल सकते हैं। 
  • गोपालक योजना में सभी को बैंक लोन आसानी से दिया जाएगा।
  • गोपालक योजना में आप सभी रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं।
  • गोपालक योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब गरीबों को गरीबी में नहीं जीना होगा।
  • गोपालक योजना के अंतर्गत बेरोजगारी हटेगी तथा देश की तरक्की होगी।

गोपालक योजना के लिए पशुओं का चयन

  • गोपालक योजना के तहत पशु ,पशु मेले से खरीदे जाएंगे।
  • गोपालक योजना के तहत जो भी पशु खरीदे जाएंगे ,वह दूध देने वाले होने चाहिए। 
  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए उनको कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • गोपालक योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया जाएगा।
  • गोपालक योजना में सिर्फ वही हिस्सा ले सकते हैं जिनको पशुपाल मैं रूचि हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here