Home सुर्खियां Egg and Chicken Prices: बर्ड फ्लू (Bird flu) के कारण अंडे एवं...

Egg and Chicken Prices: बर्ड फ्लू (Bird flu) के कारण अंडे एवं चिकन की कीमत हुई इतनी, क्या आप खा सकते है ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं, बर्ड फ्लू के कारण अंडों के दाम में आई गिरावट के बारे में, दिन प्रतिदिन उत्तर भारत के राज्य में  बर्ड फ्लू (Bird flu) का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसका प्रभाव मार्किट पर भी देखा जा रहा है, जी है, दोस्तों बर्ड फ्लू के कारण अंडे एवं चिकन की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, बर्ड फ्लू ने लोगो को इस कदर डरा दिया है, की अब लोग अंडे और चिकन खरीदने से कतरा रहे हैं। जिसके चलते व्यापारियों को हम काफी नुकसान हो रहा है, क्योकि बाजार में मांग ना होने के कारण ट्रेडरों ने माल उठाना कम कर दिया है। यही कारण है की हर दिन अंडे की बिक्री भी लगातार कम हो रही है। आखिर अभी अंडा और चिकेन किस दाम पर मार्किट में मिल रहा है, यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Egg and Chicken Prices-News in Hindi Due to bird flu, eggs and Chicken cost so much, can you eat? | लुढ़कने लगीं अंडे एवं चिकन की कीमतें, पंजाब में 4 दिन मेें 80 रुपये प्रति सैकड़ा की गिरावट

महामारी के कारण मार्केट पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, और इस प्रभाव से मार्किट उभर रही थी, और अब बर्ड फ्लू ने पोल्ट्री  मार्किट को एक बार फिर निचे ला दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की तीन जनवरी को अंडे का होलसेल दाम 574 रुपये प्रति सैकड़ा था, जो कि अब कम होकर 494 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया है, यह प्रभाव केवल कुछ ही दिनों में देखा गया है। मात्र चार दिनों में 80 रुपये प्रति सैकड़ा की कमी आई है। चार दिनों में गिरे 30% फीसद तक दाम।

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो 3 जनवरी के बाद से केवल 4 दिनों में अंडे की खरीदारी में 30% फीसद की गिरावट देखने को मिली है, यही स्थिति चिकेन के साथ भी देखने को मिल रही है। चार दिन पहले 95 रुपये में बिकने वाले ब्रायलर के दाम अब कम होकर 65 रुपये पर पहुंच गए हैं। बर्ड फ्लू का कोहराम इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में अण्डे और चिकन के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

कारोबारियों का क्या कहना है ?

कारोबारियों का यह कहना है कि अभी तक चिकन एवं अंडे को खाने से  बर्ड फ्लू होगा इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लोग अफवाहों पर विश्वास कर रहे है, इसी के चलते मार्किट में अंडे और चिकेन की खरीदारी में गिरावट आई है। देश और दुनिया से जुडी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Egg Price 8 jan 2021 (PDF DOWNLOAD)

बाजार में अंडे के होलसेल रेट का चार्ट

  • 3 जनवरी 2020 505 रुपये
  • 3 फरवरी 2020 361 रुपये
  • 3 मार्च 2020 320 रुपये
  • 3 अप्रैल 2020 232 रुपये
  • 3 मई 2020 327 रुपये
  • 3 जून 2020 348 रुपये
  • 3 जुलाई 2020 328 रुपये
  • 3 अगस्त 2020 390 रुपये
  • 3 सितंबर 2020 457 रुपये
  • 3 अक्तूबर 2020 546 रुपये
  • 3 नवंबर 2020 511 रुपये
  • 3 दिसंबर 2020 478 रुपये
  • 3 जनवरी 2021 574 रुपये

अंडे की कीमतों में हाल के दिनों में हुई उठापटक

  • 25 दिसंबर 2020 561 रुपये
  • 26 दिसंबर 2020 545 रुपये
  • 27 दिसंबर 2020 539 रुपये
  • 28 दिसंबर 2020 539 रुपये
  • 29 दिसंबर 2020 539 रुपये
  • 30 दिसंबर 2020 557 रुपये
  • 31 दिसंबर 2020 573 रुपये
  • 1 जनवरी 2021 573 रुपये
  • 2 जनवरी 2021 574 रुपये
  • 3 जनवरी 2021 574 रुपये
  • 4 जनवरी 2021 553 रुपये
  • 5 जनवरी 2021 533 रुपये
  • 6 जनवरी 2021 520 रुपये
  • 7 जनवरी 2021 494 रुपये
  • (रेट रुपये प्रति सैकड़ा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here