Home सुर्खियां Odisha Goods Train Accident News in Hindi – ओडिशा में मालगाड़ी पटरी...

Odisha Goods Train Accident News in Hindi – ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, गेहूं लदे 9 मालवाहक डिब्बे नदी में गिरे

नमस्कार दोस्तों, ओडिशा से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों को बता दें कि 14 सितंबर 2021 को पूर्व तट रेलवे के अंगुल-तालचर रोड मार्ग पर एक मालगाड़ी के तकरीबन 9 मालवाहक डिब्बे सोमवार देर रात पटरी से उतर गए, और फिर नदी में जा गिरे। यह जानकारी ली अधिकारी द्वारा मीडिया हाउस को दी गई है। तो चलिए जानते है इन मालवाहक डिब्बो में क्या कुछ था, और जान-माल का कितना नुकसान हुआ है ?

Odisha Goods Train Accident News in Hindi | Goods train derails in Odisha, 9 wagons carrying wheat fall into river | ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, गेहूं लदे 9 मालवाहक डिब्बे नदी में गिरे

Odisha Goods Train Accident News in Hindi

रेल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इन मालवाहक  डिब्बो में गेहूं  था, जो तकरीबन देर रात 2:30 बजे पटरी पर उतरने से नदी में गिर गए। उन्होंने बताया कि हालांकि लोको पायलट और अन्य कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित है, क्योंकि मालगाड़ी का इंजन पटरी पर ही था।

अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र से हुई भारी बारिश के कारण नंदीरा नदी पर बने पुल पर यह हादसा होने का संदेह है।  यह दुर्घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी फिरोजपुर से खुर्दा रोड जा रही थी। आप की जानकारी बता दे की तालचर में पिछले बीते 2 दिनों में 394 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अधिकारियों ने यह भी जानकारी दि है की इस दुर्घटना के बाद पूर्व तट रेलवे ने तकरीबन 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, और वही 8 रेलगाड़ियों के रूटों को बदला गया है। संबलपुर और खुर्दा रोड से दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी मरम्मत कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि भारी बारिश के कारण यह रेल हादसा हुआ है, लेकिन इसकी जांच की जाएंगी। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here