मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका भारत पहुंची, जो आज हैदराबाद में शुरू हो रहे ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट यानी वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन शिरकत करेंगी| भारत पहली बार इसकी मेजबानी कर रहे है| बता दें की ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर तीन दिन जलेगा 28 नवंबर से 30 नवंबर| इस समिट में इवांका समेत 100 मेहमान शामिल हो रहे है| इस समिट में इवांका अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, वही पीएम नरेंद्र मोदी भारत का नेतृत्व करेंगे|
भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने सोमवार को इस समिट के बारे में कहा की हिंद-प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसिफिक रीजन) में अमेरिकी व्यापार व निवेश को भारत का साथ मिलने की सम्भावना है| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप हैदराबाद में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट को संबोधित करेंगी| आर्थिक सम्बन्ध को और मजबूत बनने के लिए इवांका ने जीईएस को दोनों देशो के लिए महत्वपूर्ण बताया है|
Hyderabad: #IvankaTrump arrives for the GES 2017. PM Modi to also attend the summit pic.twitter.com/JXP4Yd1UVN
— ANI (@ANI) November 27, 2017
अमेरिकी राजदूत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्भोधित करते हुए कहा की आर्थिक सम्बन्ध भी उतना ही रणनीतिक तरीके से होना चाहिए जितना की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे होते है भारत को समय के साथ प्रशांत-हिंद क्षेत्र में अमेरिकी व्यापार और निवेश के सहारे के रूप में देखना होगा| इससे दोनों देशो के बीच रणनीतिक संबंध को बढावा मिलेगा| निति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि जीईएस के माध्यम से उद्यमिता, स्टार्ट-अप्स, प्रौद्योगिकी विघटन व नवाचार के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में मद्दत मिलेगी|
हैदराबाद में आयोजित हो रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए सभी त्यारिया पूरी कर ली गई| हैदराबाद में सुरक्षा के मद्य नजर जवानों की तेनाती कर दी है| प्रधान मंत्री मोदी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुँच चुके है|