Home सुर्खियां Gangster Kuldeep Jaghina killed in Bharatpur Shot Dead: भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप...

Gangster Kuldeep Jaghina killed in Bharatpur Shot Dead: भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर गोली मारकर हत्या कर दी गई

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता  हत्याकांड के आरोपी की गोलियों से भूनकर हत्या (Gangster Kuldeep Jaghina killed in Bharatpur shot dead) कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को बस में कोर्ट में लेकर जा रही थी। आरोपियों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची डाल दी और फिर कैदी पर 15 गोलियां बरसा दी। दूसरी तरफ डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना को लिया गम्भीरता से लिया है। डीजीपी ने भरतपुर एसपी भरतपुर मृदुल कछावा को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इस सत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए गए हैं।

Greater Noida Pandit Dhirendra Shastri’s Pandal Video: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पंडाल था में सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालु की पिटाई!

Gangster Kuldeep Jaghina killed in Bharatpur Shot Dead By Throwing Chillies in The Eyes of The Police Watch Video | भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर गोली मारकर हत्या कर दी गई

Gangster Kuldeep Jaghina killed in Bharatpur shot dead

इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने कुलदीप के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। जब की इस हमले में घ्याल हुए विजयपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वही अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए है। डीजीपी ने भरतपुर के एसपी से बात की है।

Delhi Geeta Colony Murder Case: गीता कॉलोनी में मिले महिला के कई टुकड़े, श्रद्धा वालकर हत्याकांड की याद आई !

बीजेपी नेता कृपाल जघीना की हत्या का बदला

कार्य के लिए बता दे की 10 महीने पहले 4 सितंबर 2022 को शाम के भरतपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता कृपाल जघीना की हत्या की गई थी। बदमाश तीन बाइक और दो कारों में सवार होकर आए थे। इस पूरे हत्याकांड में कुलदीप जघीना और उसका साथी विजयपाल  आरोपी डराया गया था। राजस्थान पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था। कृपाल जघीना जमीन कारोबारी थे। उनके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। हिंदूवादी संगठनों से उनका जुड़ाव था।

St. Xavier’s School Girl Student Commits Suicide in Jharkhand: बिंदी लगाने पर टीचर ने जड़ दिया थप्पड़, 10वीं की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान

भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर गोली मारकर हत्या कर दी गई

भरतपुर, राजस्थान में बुधवार को एक बीजेपी नेता, कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी के तौर पर गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। इस घटना का समय बुधवार के दोपहर के लगभग 12 बजे का है, जब अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला। आरोपी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए भरतपुर जाने वाली एक बस में बिठाया गया था। जब बस आमोली टोल प्लाजा के पास रुकी, तो वहां पहले से मौजूद बदमाश बस में चढ़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here