Home सुर्खियां Former DMK MLA Veerapandi Raja Passed Away News in Hindi – पूर्व...

Former DMK MLA Veerapandi Raja Passed Away News in Hindi – पूर्व विधायक वीरपंडी राजा का निधन इस कारण से हुआ ?

नमस्कार दोस्तों, एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की डीएमके के पूर्व विधायक वीरपंडी राजा (வீரபாண்டி ராஜா) (Veerapandi Raja) का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरपंडी ए राजा डीएमके के मजबूत नेता वीरपंडी अरुमुगम के छोटे बेटे थे। हैरान करने वाली बात यह की आज के दिन यानि 2 अक्टूबर को को वीरपंडी राजा की जयंती भी है। Veerapandi Raja निधन की खबर सामने आने के बाद राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है, किसी को भी उनके Veerapandi Raja की डेथ पर विश्वास नहीं हो रहा है।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Former DMK MLA Veerapandi Raja Passed Away on Saturday Morning After Suffering a Cardiac Arrest, Veerapandi Raja Death News, Reason, Age, Wiki, Bio All Details in Hindi

Former DMK MLA Veerapandi Raja Passed Away News in Hindi

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और वित्त मंत्री पीटीआर त्यागराजन वीरपंडी राजा की मृत्यु पर दुख जताया है और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है, उनके परिजन और उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Veerapandi Raja Death Reason ?

वीरपंडी निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरपंडी राजा को हाल ही में चुनाव कार्य समिति के राज्य सचिव का पद दिया गया था। दो दिन पहले जब मुख्यमंत्री ने सेलम का दौरा किया तो वीरपंडी राजा ने अपने दौरे को भव्य बना दिया। उनका अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पूर्व विधायक वीरपंडी राजा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वीरपंडी राजा के आकस्मिक निधन ने द्रमुक कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को झकझोर कर रख दिया है। डीएमके के वरिष्ठ नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here