Home सुर्खियां 5 Buses Caught Fire At Ranchi Khadgarha Bus Stand: रांची खादगड़ा बस...

5 Buses Caught Fire At Ranchi Khadgarha Bus Stand: रांची खादगड़ा बस स्टैंड में पांच गाड़ियों में लगी आग, लोगो ने उठाये सवाल हादसा या साजिश?

नमस्कार दोस्तों, झारखंड के रांची से आग लगने के लिए दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रांची के कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड में एक के बाद एक पांच बस में भीषण आग का शिकार हो गई, आग इतनी भयानक थी कि आग से उठने वाली लपटे कई किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थी। बस स्टैंड पर खड़ी बसों में आग कैसे लगी अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़े: Delhi’s Shahbad Dairy Gangrape Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में चार लोगो ने 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया, 3 ग्रिफ्तार!

5 Buses Caught Fire At Ranchi Khadgarha Bus Stand | Jharkhand Ranchi Khadgarha Bus Stand Fire Accident News in Hindi | रांची खादगड़ा बस स्टैंड में पांच गाड़ियों में लगी आग, लोगो ने उठाये सवाल हादसा या साजिश?

5 Buses Caught Fire At Ranchi Khadgarha Bus Stand

बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि पहले दो बसों में आग लगी थी, लेकिन फिर दूर खड़ी है दो अन्य बसों में भी आग लग गई, जोकि असंभव है। एक समय पर दो अलग अलग स्थान पर एक के बाद एक आग लगने की घटना काफी संदेश जनक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। खादगड़ा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले दो बसों में आग लगी फिर अन्य बसों में भी आग लगा गई, जबकि वह बस दूसर खड़ी थी।

रांची खादगड़ा बस स्टैंड में पांच गाड़ियों में लगी आग, लोगो ने उठाये सवाल हादसा या साजिश?

बस में आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, घटनास्थल पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि इस हादसे में कोई हताहत हुआ हो, लेकिन 5 बस बुरी तरह से जल चुकी है और पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। गाड़ी में काम करने वाले ड्राइवर और दूसरे कर्मचारी भी हैरान है कि आग ने इतना भयावह रूप ले लिया। आग लगने का अभी तक सही कारण नहीं पता चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार का हादसा सामने आया हो इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुके हैं, जो की शक के दायरे में आती है।

बस स्टैंड पर 150 से अधिक बसें खड़ी रहती है

आपको बता दे की झारखंड रांची के खादगड़ा बैस स्डैंड पर खड़ी 2 बसों में पहले आग लगी फिर दूर खड़ी 3 अन्य बस में भी अचानक आग लग गई। पहले 12 नंबर के पास खड़ी दो बस में आग लगी थी।अगर आग फैलती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था क्यूंकि बस स्टैंड पर 150 से अधिक बसें खड़ी रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: 72 Hoorain Trailer Public Reaction on Twitter: तो चलिए 72 हूरें ट्रेलरपर लोगों के रिएक्शन देखते हैं, क्या कुछ लोगो का कहना है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here