Home सुर्खियां First Toy Fair in India – पीएम मोदी ने देश के पहले...

First Toy Fair in India – पीएम मोदी ने देश के पहले टॉय फेयर का किया उद्घाटन, कही यह सब बाते !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले भारत के पहले टॉय फेयर (Toy Fair) के बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने शनिवार को देश के पहले टॉय फेयर 2021 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह टॉय फेयर 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक चलने वाला है। लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सिंधु घाटी सभ्यता, मोहनजोदड़ो और हड़प्पा  सभ्यता के समय के खिलौनों पर सभी देशों ने रिसर्च की है, प्राचीन काल में जब कोई विदेशी भारत में आता था तुम्हें उस खेल को सीखता भी था और अपने साथ लेकर भी जाता था।

PM Modi Inaugurates Country's First Toy Fair, Says - Toys Have Changed Over Time - पीएम मोदी ने देश के पहले टॉय फेयर का किया उद्घाटन, कहा - समय के साथ खिलौने में भी हुए बदलाव

First Toy Fair in India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉय फेयर (Toy Fair) के उद्घाटन के दौरान खिलौना कारोबारियों के साथ बातचीत की। नरेंद्र मोदी ने कारोबारियों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए नए-नए खिलौना का आविष्कार करना चाहिए।

परंपरागत खिलौनों के साथ-साथ नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ भी हमें नहीं खिलौनों का आविष्कार करना चाहिए, जिसके चलते बच्चों की रुचि खिलौनों में बनी रहेगी और कारोबार भी चलता रहेगा। अगर बच्चों को खिलौने पसंद आते हैं तो जाहिर है खिलौनों की बिक्री भी अधिक होगी, और खिलौने ज्यादा बिकेगी तो लाभ भी ज्यादा होगा, और जितना अधिक लाभ होगा उतना अधिक कारोबार बढ़ेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इससे सभी को लाभ मिलेगा।

साथी साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलौने कारोबारियों को कहते हैं कि खिलौना उद्योग को सरकार हर संभव मदद करेगी। खिलौने उद्योग को और आगे ले जाना चाहिए, केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भारत द्वारा बनाए गए खिलौनों की डिमांड बढ़नी चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here