नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आग लगने की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र गांव बिनौला में शनिवार की सुबह एक ऑटो पार्ट बनानी वाली कंपनी में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में हड़कंप मच गया, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से आग से उठने वाले धुए को देखा जा सकता था।
Gurugram Delivery Boy Beaten Case | फूड डिलीवरी बॉय की पिटाई करने वाले मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज !
Fire Breaks Out in Gurugrams Auto Parts Factory News in Hindi
ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में लगी आग की सुचना पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद 1 दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना किया गया, दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन 4 घंटे का समय लगा, आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग!
दमकल विभाग के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गांव बिनौला में जैनवियर डौबर्ट इंडिया नामक कंपनी जो करीब दो एकड़ जमीन में बनी हुई है। बताया जा रहा है की सुबह तकरीबन 4:00 बजे कंपनी के गोदाम में रखें कैमिकल ने अचानक आग पकड़ ली, जो देखते ही देकते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। गनीमत रही कि इसमें अभी तक कोई जान का कोई नुकसान नहीं हो हुआ।
फैक्ट्री में आग लगने के दौरान सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे
बताया जा रहा है की जिस दौरान ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में आग लगी उस दौरान सैंकड़ों मजदूर काम भी कर रहे थे, आग लगते ही तुरंत कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए थे। कंपनी में काम करें कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए 1 दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियों का लगाया गया, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।