Home सुर्खियां Fierce Fire in Forests of South American Country Chile | अमेरिकी देश...

Fierce Fire in Forests of South American Country Chile | अमेरिकी देश चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत सैकड़ों परिवार बेघर!

नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दक्षिणी अमेरिकी देश चिली के जंगलों में आग (Fierce Forest Fire in Chile)  लगने के कारण अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, अभी जो ताज़ा जानकारी विदेशी मीडिया की ओर से सामने आ रही है उसके मुताबिक अब तक चिली के 35 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिली की सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। चिली के राष्ट्रपति ने आशंका जताई है कि जंगल में आग जानबूझकर लगाई गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऐसी खबर साझा की है जिससे सरकार की चिंता और अधिक बढ़ गई है।

Student Falls From 6th Floor of Hostel in kota Watch Video | कोटा में मोबाइल पर गेम खेलते समय हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरा छात्र खौफनाक वीडियो आया सामने!

Fierce fire in The Forests of South American Country Chile, 13 People Died, and Hundreds of Families Homeless News | चिली के जंगलों में जानबूझकर लगाई गई आग? | Fierce Forest Fire in Chile

Fierce Fire in Forests of South American Country Chile News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की चिली के मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की जिस क्षेत्र में आग लगी है उधर तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके कारण स्थिति बद से बदतर हो सकती है स्थिति नियंत्रण से बेकाबू हो सकती है। अभी फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है, जिसके लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है। इसी बचाव अभियान के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई है।

अमेरिकी देश चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत सैकड़ों परिवार बेघर!

चिली सरकार ने बायोबियो और नुबल इलाके में आपदा घोषित कर दिया है, जिसके बाद इलाके में  सेना और अन्य संसाधनों की तैनाती कर दी गई है, अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक चिल्ली के करीब 12 इलाकों के जंगलों में भीषण आग लगी (Fierce Forest Fire in Chile) है, जिसमे 13 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है , और सैकड़ों घर आग में जलकर खाक हो चुके हैं।

चिली के जंगलों में जानबूझकर लगाई गई आग?

चिली के आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती हैं। आपको बता दे की राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक इन दिनों अपनी छुट्टियों पर थे, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हुए वह बीच में आ गए, और अब हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जंगलों में लगी भीषण आग के कारण हुए बेघर लोगों को शरणार्थी शिविरों में भेजा गया है। राष्ट्रपति द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि इस आग को जानबूझकर लगाया गया है, जिसकी जांच की जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo Y100 Smartphone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here