Home सुर्खियां Festival Market Update News in Hindi – रविवार को खुली मार्केट, कैसे...

Festival Market Update News in Hindi – रविवार को खुली मार्केट, कैसे रहा मार्किट का माहौल ?

हमीरपुर से खबर सामने आ रही हैं जहां पर त्योहार के मौसम में रविवार को बाजार में रौनक बनी रही। क्योंकि त्योहार के मौसम में अच्छी बिक्री होती है इसीलिए सभी बाजार और दुकाने खुले हुए थे। महिलाओं ने करवा चौथ के त्यौहार के लिए खरीदारी करें। महिलाओं ने मनियारी
चूड़ियां कपड़े बर्तन सब कुछ खरीदा। दुकानदारों ने नए-नए सामान और कॉस्मेटिक का सामान मार्केट में सजा दिया है। ताकि महिलाएं आसानी से खरीदारी कर पाए। बाकी दिन की बात करे तो रविवार के दिन मार्केट में सन्नाटा छाया रहता है।

How Will Inflation Affect Festival Shopping in Hindi & महंगाई के कारण त्योहारों की खरीदारी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

त्योहारी सीजन होने के चलते रविवार को भी हमीरपुर बाजार में रौनक रही। बाजार में लोग खरीदारी करते रहे | Due to the festive season, the Hamirpur market remained bright even on Sunday. People kept shopping in the market.

Festival Market Update News in Hindi

बहुत ही कम ग्राहक मार्केट में सामान खरीदने जाते थे। अब क्योंकि त्यौहार का मौसम शुरू हो गया है इसीलिए मार्केट में काफी ज्यादा रौनक दिखाई दे रही है। काफी सारी महिलाओं का ऐसा कहना है कि बाजार में आए हैं तो सामान खरीदना पड़ता है। बाकी सारे दिन भीड़ ज्यादा होती है। भीड़ में सामान खरीदने पर काफी ज्यादा मुसीबत होती है और आधे से ज्यादा समान नहीं मिल पाता है। इसके अलावा संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। इसी वजह से रविवार के दिन खरीदारी करनी पड़ी।

भारत में दशहरा त्योहार के बाद अब करवा चौथ और दिवाली का त्यौहार आने वाला है। आज की जानकारी में हम हमीरपुर के मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां पर रविवार के दिन महिलाएं भारी मात्रा में समान खरीदारी करते हुए नजर आई। महिलाओं का ऐसा कहना है कि हफ्ते के बाकी दिन बाजार में काफी ज्यादा भीड़ होती है। इसीलिए रविवार के दिन समान खरीदारी की जा रही हैं। ऐसा होने पर दुकानदारों को भी आज भारी मात्रा में कमाई हुई है। अगर आपने भी करवा चौथ की शॉपिंग करी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपको बताना चाहते हैं कि हम आये दिन आप सभी के लिए शहर और राज्य जानकारी लेकर आते रहते हैं।

आपको हमारी आज की जानकारी कैसी लगी है हमें आप कमेंट करके बता सकते हैं। आपके शहर में मुख्य बाजार में शॉपिंग की कैसे हाल-चाल है आप हमें हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ के माध्यम से बता सकते हैं। आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपावली का त्यौहार कैसे बनाते हैं – How to Make Diwali Festival in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here