Home सुर्खियां Farmer Death Due To Mobile Blast Explosion in Ujjain | चार्जिंग पर...

Farmer Death Due To Mobile Blast Explosion in Ujjain | चार्जिंग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट, गर्दन समेत छाती के उड़ गए चिथड़े

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो की बेहद खौफनाक है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन के बड़नगर में एक बुजुर्ग किसान के ब्लास्ट में चिथड़े उड़ गए, अभी आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने के कारण उनकी जान गई है। पुलिस ने बताया कि किसान का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पुलिस को घटनास्थल पर से मोबाइल फोन के कुछ अवशेष भी बरामद हुए हैं, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पता लगाने का प्रयास कर रही है की यह खौफनाक हादसा कैसे हुआ?

Blast in LED TV Takes Life of 16 Year Old Boy | आप न करें ये गलती, एलईडी टीवी में ब्लास्ट के कारण 16 साल के बच्चे की गई जान, 2 धायल !

Farmer Death Due To Mobile Blast Explosion in MP Ujjain News in Hindi | Badnagar of Madhya Pradesh Ujjain Mobile Blast Case | चार्जिंग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट, गर्दन समेत छाती के उड़ गए चिथड़े

Farmer Death Due To Mobile Blast Explosion in MP Ujjain News in Hindi

मृतक किसान की पहचान बड़नगर के रुणीजा रोड पर खेत में काम करने वाले किसान दयाराम बारोट के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 60 वर्ष थी, जिनकी ब्लास्ट में मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा है कि हो सकता है कि चार्जिंग पर लगे फोन से बातचीत के दौरान यह हादसा हुआ।

2 Women Died Due To Cylinder Blast in UP Agra News | शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से दो महिलाओं की मृत्यु, हादसा या साजिश?

चार्जिंग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट, गर्दन समेत छाती के उड़ गए चिथड़े

पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, जिसमे पुलिस को मोबाइल फोन पॉइंटेड मिला है और उसके सारे भाग तितर-बितर मिले। शुरुआती सबूतों के आधार पर यही माना जा रहा है कि मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था और इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसमें 60 वर्षीय किसान की मृत्यु हो गई। यही नहीं पुलिस को बिजली का पॉइंट पूरी तरह से जला हुआ मिला है।

नहीं मिली कोई विस्फोटक सामग्री?

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मृतक किसान की गर्दन से लेकर छाती तक चोट के निशान मिले हैं, इसके अलावा पीठ, हाथ और अन्य जगहों पर भी चोट के हल्के-फुल्के निशान मिले है। शव भी क्षत-विक्षत मिला है। पुलिस को पहले शक हुआ था की यहां की विस्फोटक सामग्री तो नहीं थी लेकिन पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने सभी सेम्पले ले लिए है, और आगे की जांच की जा रही है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here