फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में लगी भीषण आग, माँ सहित दो बच्चों की मौत, एक घायल :- हरियाणा के फरीदाबाद में स्तिथ डबुआ गांव में एक प्राइवेट स्कूल में आज शनिवार सुहा आग लगने की खबर सामने आ रही है। स्कूल में लगी आग की वजह से एम् महिला और तीन बच्चे बेहोश होने की खबर है। स्कूल में लगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। स्कूल में मौजूद बच्चों और अन्य लोगों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है। आग की वजह से बेहोश हुए बच्चे और महिला को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की वजह से दम घुटने की वजह से महिला और उसके दो बच्चे की मौत होने की खबर है। मृतकों की पहचना नीता (27), लकी (5) और यशिका (7) रूप में हुई है।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल में आग की वजह से एक महिला और उसके दो बच्चों की जान चले गई। यह घटना फरीदाबाद के डबुआ इलाके की बताई जा रही है। जिस समय स्कूल में आग लगी वहाँ मृतक महिला और उसके बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन समय रहते उन्हें स्कूल से बाहर नहीं निकाला जा सका।
फरीदाबाद निजी स्कूल में लगी भीषण आग
इस समय स्कूल की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में स्कूल में बच्चों की संख्या ना के बराबर थी वरना यह हादसा बड़ा हो सकता था। स्कूल में लगी भीषण आग ने फिर भी एक महिला और उसके दो बच्चों को अपनी चपेट में लिया। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल में लगी आग की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस जाँच में ही यह बात पता चलेगी की आग कैसे लगी?