Home सुर्खियां Fan Blade Stuck in Boy Head: बच्चे के सिर में घुसी पंखे...

Fan Blade Stuck in Boy Head: बच्चे के सिर में घुसी पंखे की ब्लेड, डॉक्टरों ने 3 घंटे लंबी सर्जरी कर बचाई जान

नमस्कार दोस्तों, फरीदाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में एक बच्चे के सिर पर पंखा गिरने से 2 साल के बच्चे को गंभीर चोट आई है, बता दे की बच्चे के सर में पंखे के ब्लेड 3 सेंटीमीटर तक अंदर घुस गए है। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने तीन घंटे लंबी सर्जरी कर बच्चे की जान बचा ली है। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना तब हुई जब बच्चा ‘फर्राटा’ पंखे के पास खेल रहा था।बच्चे के सिर में 30 सेंटीमीटर लंबे पंखे की ब्लेड से गहरी चोट लगी। डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे में बच्चे की जान जाने के चांस काफी अधिक थे।

faridabad news fan blade stuck in two year old boy head removed after surgery at faridabad hospital News in Hindi | बच्चे के सिर में घुसी पंखे की ब्लेड, डॉक्टरों ने 3 घंटे लंबी सर्जरी कर बचाई जान

Fan Blade Stuck in Boy Head

अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि नीतीश अग्रवाल (फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद के सलाहकार, न्यूरोसर्जरी) के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक बच्चे की सर्जरी कर बच्चे की जान बचा ली है। डॉक्टर ने बताया कि यहां सर्जरी तकरीबन 3 घंटे तक लगातार चली, लेकिन इस 3 घंटे की सर्जरी में सफलतापूर्वक बच्चे के सिर में घुसी पकड़ी को बाहर निकाल लिया गया। 17 फरवरी को अस्पताल में भर्ती होने पर बच्चा बेहोश अवस्था में था। बच्चे के घाव से मस्तिष्क मेरु द्रव (एक रंगहीन, पानी जैसा तरल पदार्थ जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में बहता है) रिस रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि यह हादसा बेहद हैरान करने वाला था।

बच्चे के सिर में घुसी पंखे की ब्लेड, डॉक्टरों ने 3 घंटे लंबी सर्जरी कर बचाई जान

आपकी जानकारी के लिए बता दे की डॉक्टरों ने एक बाएं ललाट पर क्रैनियोटॉमी सर्जरी की। इसमें चिकित्सकों की टीम ने मस्तिष्क को खोलने के लिए खोपड़ी की हड्डी को ड्रिल किया जिससे पंखे के ब्लेड को हटाया जा सका। सर्जरी होने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को गहन पीडियोट्रिक आईसीयू में रखा गया था। बच्चे में किसी प्रकार का संक्रमण ना फैले इसके लिए डॉक्टरों ने सात दिनों तक बच्चे को एंटीबायोटिक्स दवाओं पर रखा। डॉक्टर ने बताया कि पंखे की ब्लड बच्चे के सर में दाएं तरफ घुसे थे। इस घटना के बारे में आप क्या कुछ कहना चाहेंगे कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here