Home सुर्खियां Fact Check: Kangana Ranaut के स्टूडियो बनवाने के लिए क्या अंबानी परिवार...

Fact Check: Kangana Ranaut के स्टूडियो बनवाने के लिए क्या अंबानी परिवार देगा 200 करोड़ ?

Viral News Fact Check in Hindi: हेलो दोस्तो नमस्कार, जैसा कि आप सभी को मालूम है इन दिनों न्यूज़ चैनल पर और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर्स Kangana Ranaut (कंगना राणावत) की खबरे सुर्ख़ियों में है। कंगना राणावत के दफ्तर पर बीएमसी का हथोड़ा चला और उसके बाद कंगना राणावत ने यह भी कह दिया की उनके पास फिर से ऑफिस बनाने के लिए पैसे नहीं है। लिहाज़ा जिस हालात में उनका दफ्तर है, उसी हलातो में वह अपने टूटे-फूटे ऑफिस से काम कर रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जाने लगे, एक दवा ऐसा है जो काफी चौंकाने वाला है की मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कंगना राणावत के टूटे हुए ऑफिस को बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने वाली है।

Fact Check: Will the Ambani family give 200 crore to build Kangana Ranaut's studio?
Fact Check- Will the Ambani family give 200 crores to build Kangana Ranaut’s studio?

कंगना राणावत के दफ्तर को तोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी लोग समर्थन कर रहे है, और अब इसी बिच यह पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नीता अंबानी ने ऐसा ऐलान किया है कि वह कंगना राणावत की 200 करोड़ रुपए दे कर सहायता करेगी। यह सहायता अंबानी फैमिली जाएगी, जिससे वह आपने नया स्टूडियो बनवा सकें। फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, लोग इस पोस्ट को सच मानकर हाथों हाथ शेयर कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या आखिरकार हकीकत में नीता अंबानी ने कंगना राणावत की 200 करोड रुपए की सहायता करने का ऐलान किया है ? अगर किया तो फिर क्यों ? यह भी एक बहुत बड़ा सवाल है। जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की गई, और सच जाने की कोशिश की सच क्या है ?

तो पाया गया की फेसबुक पर किए जा रहे दावे पूरी तरह से गलत है। अंबानी परिवार की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई, अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जब इस पुरे मामले पर बात की गई तो उनकी और से सीधे तौर पर मना कर दिया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो फेसबुक पर किए जा रहे सभी दावे सरासर झूठे है। अंबानी परिवार के किसी सदस्य की ओर से 200 करोड रुपए की सहायता नहीं की जा रही है। आप भी इस प्रकार की झूठी खबरों पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें, पहले उसकी सच्चाई जाने तब जा कर उसे आगे शेयर करे। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here