आधार कार्ड को अलग अलग सरकारी सुविधाओं से लिंक करने की अनिवार्यता के खिलाफ, क़ानूनी लड़ाई अभी चल रही है और इसे निजता पर खतरा बोला जा रहा है| यही वजह है की आधार कार्ड सबसे विश्वसनीय पहचान प्रूफ बनने की ओर अग्रसर है| बता दें की सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने भी नए आकउंट खोलने वाले यूजर से आधार कार्ड की जानकारी की मांगी करने वाला है|
फेसबुक एक ऐसे नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जिसके आने के बाद फेसबुक पर नया अकाउंट खोलने पर आपको आधार कार्ड में दर्ज नाम बताना होगा| आधार में मौजूद नाम डालने पर, आपको ये फायदा होगा की आपके दोस्तों को आपक को फेसबुक पर आसानी से खोजने में मदद मिलेगी| फेसबुक ने बताया फेसबुक पर नया अकाउंट खोलने पर लोगो को ऐसा नोटिफिकेशन स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं देगा| खबरों के अनुसार फेसबुक ऐसा नोटिफिकेशन कुछ चुनिंदा लोगो को ही प्राप्त होगा| फेसबुक के अनुसार ये प्रक्रिया पूरी तरह से वैकल्पिक होगी।
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे छठे दिन कितनी हुई कमाई?
राष्ट्रीय मुक्केबाजी अशोक मट्टू का निधन 75 की उम्र में निधन|
1 जनवरी 2018 से चलन से बाहर हो जाएंगे इन 6 बैंको के चेकबुक, जाने कैसे बचे नुकसान से|
भले ही देश भर में आधार कार्ड को लेकर जोर शोर से हंगामा जारी हो, लेकिन आपको बता दें फेसबुक के द्वारा आधार कार्ड में दर्ज नाम पूछे जाने का किसी भी यूजर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा| क्योकि आधार नंबर ही सबसे ज्यादा जरुरी है जो फेसबुक के द्वारा नहीं पूछा जा रहा| बता दें की कुछ समय पहले ईकॉमर्स वेबसिए अमेज़ॉन ने अपने ग्राहकों से आधार कार्ड के नंबर की जानकारी देने को कहा था, ताकि आर्डर के खोने की स्तिथि में सही कस्टमर को दिया जा सके|
आपको बता दें की भारत सरकार ने सभी लोगो को आधार कार्ड से लिंक सभी दस्तावेजो को लिंक करवाने का निर्देश दिया है, तथा कुछ चीजो पर आधार को लिंक करवाने की समय सीमा भी तय की है|