Home सुर्खियां Escalator Accident in Hyderabad Mall News in Hindi | हैदराबाद मॉल...

Escalator Accident in Hyderabad Mall News in Hindi | हैदराबाद मॉल में चलती एस्केलेटर से फिसले 10 बच्चे, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल!

नमस्कार दोस्तों, हैदराबाद के एक मॉल से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद में गुरुवार को एक मॉल में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक यह हादसा शहर के बंजारा हिल्स एरिया के पीवीआर सिनेप्लेक्स में हुआ। बता दे की चलती एस्केलेटर से 10 बच्चे फिसल गए, जिसके कारण 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Patna 15 Year Old Girl Shot CCTV Footage Video Watch | 16 साल की लड़की को गोली मारी, कुछ ही दिनों में हुए इतने अपराध!

Escalator Accident in Hyderabad Mall News in Hindi | 10 Children Slipped From Moving Escalator in Hyderabad Mall, 2 Children Seriously Injured | हैदराबाद मॉल में चलती एस्केलेटर से फिसले 10 बच्चे, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल!

Escalator Accident in Hyderabad Mall News in Hindi

तेलंगाना सरकार ने यह जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की है, बताया की बच्चे 1982 की फिल्म ‘गांधी’ देखने आए थे। इस दौरान वे मंटीप्लेक्स में चलती एस्केलेटर से फिसल गए। जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, और मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।

हैदराबाद मॉल में चलती एस्केलेटर से फिसले 10 बच्चे, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री स्क्रीनिंग स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तेलंगाना सरकार की ओर से आयोजित की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों में देशभक्ति की भावना को जगाना था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1982 की फिल्म ‘गांधी’ लगभग 22 लाख बच्चों के लिए 552 सिनेमाघरों में दिखाई गई थी।

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि मॉल में चलती एस्केलेटर से 10 बच्चे फिसल गए, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक इस घटना का सही कारण पता चल नहीं पाया है। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है और जांच की जा रही है की किसकी गलती के चलते यह हादसा हुआ है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here