Home सुर्खियां Employee Commits Suicide By Hanging in Hotel in Dhanbad | कर्मचारी ने...

Employee Commits Suicide By Hanging in Hotel in Dhanbad | कर्मचारी ने होटल में लगा ली फांसी, वजह साफ नहीं!

नमस्कार दोस्तों, धनबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की धनबाद जिला के निरसा में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहा के होटल के कर्मचारी ने दुकान में ही फांसी लगाकर  आत्महत्या (Employee commits suicide) कर ली। सुबह तकरीबन 9:00 बजे जब होटल में सफाई करने आई महिला कर्मचारी ने दुकान को खोल कर देखा तो होटल में काम करने वाले कर्मचारी विमल का शव पंखे लड़का हुआ था, उसके पाओ लटके हुए थे और पास में ही एक कुर्सी उलटी पड़ी हुई थी, जिसके बाद इसकी सुचना तुरंत होटल के मालिक को दी गई, होटल के मालिक ने निरसा थाना की पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया।

karnataka Communal Riots News in Hindi | 2 समूहों के बीच झड़प में चाकू से हमला, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई!

Employee Commits Suicide By Hanging in Hotel in Dhanbad News in Hindi, Suicide in Dhanbad News in Hindi, कर्मचारी ने होटल में लगा ली फांसी, वजह साफ नहीं!

Employee Commits Suicide By Hanging in Hotel in Dhanbad

होटल में काम करने वाले कर्मचारी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है, यह खबर देखते ही देखते आग की तरह आसपास के लोगों तक फैल गई और होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया कि मृतक विमल राय लगभग 12 वर्षों से दिलीप होटल में  काम कर रहा था, आगे पूर्व मुखिया विमल रवानी ने बताया की 12 वर्ष पहले वह कहां से आया था इसकी किसी को जानकारी नहीं है, वह लगभग 12 साल से होटल में काम कर रहा था, और होटल में ही रहता था। लेकिन आज अचानक उसकी आत्महत्या की सूचना मिली, जो कि बेहद दिल दहला देने वाली थी। होटल के मालिक का यही कहना है कि हमें नहीं मालूम की विमल ने आत्महत्या क्यों की है, पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा की आत्महत्या कैसे कारण क्या था? पुलिस अभी इस मामले को केवल आत्महत्या के नजरिए से देख रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा यह एक आत्महत्या थी या फिर मर्डर।

कर्मचारी ने होटल में लगा ली फांसी, वजह साफ नहीं!

कहीं ऐसा तो नहीं किसी साजिश के तहत विमल की हत्या की गई हो और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया हो ? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है इस लिए पुलिस की रिपोर्ट आने तक इंतज़ार करना होगा। इस घटना के बाद होटल के अन्य कर्मचारी सदमे में है, पुलिस होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dilip Kumar 1st Death Anniversary | 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का हुआ था निधन, पत्नी सायरा बानो हुई भावुक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here