Home सुर्खियां दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्‍मू-श्रीनगर तक दिखा असर

दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्‍मू-श्रीनगर तक दिखा असर

Earthquake Today in Delhi, Punjab India, Magintude Earthquake: आज 31 जनवरी 2018 बुधवार को दोपहर के वक्त उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए है| जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगो ने भूकंप ने इन झटको को महसूस किया| भूकंप बुधवार की दोपहर तकरीबन 12.40 मिनट पर महसूस किया गया| खबरों के अनुसार भूकंप भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी महसूस किया गया| बता दें की मौसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि कर दी है| यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में जमीन से 186 किलोमीटर नीचे होने की पुष्टि की है|

दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्‍मू-श्रीनगर तक दिखा असर

बता दें की भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई| भूकंप के झटको के महसूस होने पर दिल्ली में लोगो अपने घरो से बहार को भागे| वही जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी लोग भूकंप के कारन अपने घरो से बहार निकल आए| बता दें की श्रीनगर में लोगो ने भूकंप के झटकों को तकरीबन 15 से 20 सेकेंड तक लगातार महसूस किया|

 

ये भी पढ़े- शोपियां फायरिंग मामला: अफसर के खिलाफ FIR से गुस्से में सेना, कहा- एक हद तक भड़काने की कार्यवाही

Aam Budget 2018: जाने क्या होगा आपके लिए इसमें खास?

Railway Budget 2018: 1 फरवरी को होगा पेश, जाने क्या है आपके लिए खास?

राहत की खबर है की इस भूकंप में अभी तक कोई जान-मॉल की हानि होने की कोई खबर नहीं है| बता दें की भूकंप का केंद्र जमीन से 186 किमी नीचे पाया गया| यही वजह है की भारत में झटके कम महसूस हुए| आपको बता दें की केंद्र धरातल से जितना ज्यादा नीचे होता है, भूकंप का असर उतना ही ज्यादा धरती पर देखने को मिलता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here