Home सुर्खियां DSP Surender Singh Murder Case Haryana News in Hindi | अवैध खनन...

DSP Surender Singh Murder Case Haryana News in Hindi | अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरिंदर सिंह की मौत, माफिया ने चढ़ाया डंपर

नमस्कार दोस्तों, हरियाणा  के मेवात से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है। खबर के अनुसार हरियाणा के नूंह इलाके के अवैध खनन रोकने गए डीएसपी की खनन माफियाओं (Mewat Mining Mafia)  द्वारा हत्या कर दी गई। डीएसपी सुरिंदर सिंह जब खनन को रोकने पहुंचे तो खनन माफियाओं ने उन पर ट्रक चढ़ा दिया जिसके बाद मौके पर ही डीएसपी घटना पर मौत (DSP Surender Singh Murder) हो गई। आपको बता दे डीएसपी सुरेंदर सिंह ऐसी साल रिटायर होने वाले थे लेकिन माफियाओं ने उनकी जान ले ली।

What is Solar Storm Alert in Hindi | आज पृथ्वी से टकरा सकता है सोलर तूफान, ब्लैकआउट और हवाई यात्रा हो सकता है बाधित

DSP Surender Singh Murder Case Haryana News in Hindi, Who Was DSP Surendar Singh in Hindi, अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरिंदर सिंह की मौत, माफिया ने चढ़ाया डंपर जाने पूरा मामला!
DSP Surender Singh Murder Case

DSP Surender Singh Murder Case Haryana News in Hindi

हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी सुरेंदर सिंह विश्नोई की हत्या कर दी गई। आपको बता दे वह एक अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे उसी दौरान एक वह मौजूद माफिया ने उनके ऊपर डंफर चढ़ा दिया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मिली सुचना के मुताबिक डंपर चढ़ाने वाला  ड्राइवर तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गया। डीएसपी सुरिंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही अपने फर्ज का पालन करते हुए उनकी मौत हो गई।

Who Was DSP Surendar Singh?

हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके के डीएसपी सुरिंदर सिंह जब अवैध खनन रोकने के लिए गए तभी वहा के माफिया में उनपर डंफर चला दिया जिसे उनकी मोत हो गई। डीएसपी सुरेंदर सिंह विश्नोई खनन को रोकने के लिए गए थे। घटनास्थल पर बहुत सरे पुलिस के साथ नूंह में एसपी और आईजी भी मौजूद है। बताया जा रहा है आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है। जिसको खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है।

डंपर को रोकने के दौरान चढ़ाया ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पंचगांव की पहाड़ियों में खनन की इजाजत नहीं है जब इस बात की जानकारी सुरेंद्र सिंह को मिली तो वह तत्काल उसे रोकने के लिए वारदात वाली जगह पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि एक डंफर में पत्थर भरे जा रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उसे रोकने का आदेश दिया लेकिन इसी बीच ड्राइवर ने उन पर ट्रक चढ़ा दी जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जताया दुख

इस बेहद दर्दनाक घटना के बाद हरियाणा के कैबिनेट परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है। आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए। हरियाणा में अवैध खनन एक बड़ी समस्या बन गया है, जिससे निपटने के लिए पिछले महीने एक बैठक भी की गई थी।

Aishwarya Rai Bachchan is 2nd Time Pregnant? | ऐश्वर्या राय बच्चन फिर बनने वाली है माँ, बेबी पंप को छिपाती नज़र आई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here