Home सुर्खियां नशे की हालत में घर आया,पिता के गुस्सा करने पर बेटे ने...

नशे की हालत में घर आया,पिता के गुस्सा करने पर बेटे ने मारी गोली

नशे की हालत में घर आया,पिता के गुस्सा करने पर बेटे ने मारी गोली- दिल्ली से सटे नोएडा में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने एक बार रिश्तों का खून कर दिया है| बता दें की यहां के शराबी बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार दी| यह घटना दनकौर इलाके की है| इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ इकठा हो गई| कुछ समय में ही इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फेल गई| एक मामूली विवाद के बाद शराबी बेटे ने अपनी पिता को गोली मारकर खुद भी सुसाइड कर लिया| इस घटना में शराबी बेटे की मौके पर ही मौत हो गई|

son shot father in noida

जबकि पिता को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया| इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जाँच में जुट गई है| एसपी ग्रामीण बिनीत जायसवाल ने बताया कि दलेलगढ़ गांव में रहने वाले राजवीर सिंह (62 वर्ष) का बेटा भीम सिंह (28 वर्ष) शराब पीने का आदी था| आज तड़के जब किसी बात को लेकर भीम सिंह का अपने पिता के साथ कहासुनी हुई तो उसने गुस्से में आकर देसी तमंचे से पिता को मौत क्व घाट उतार दिया, वह यहाँ भी नहीं रुका और फिर उसने अपने आप को भी गोली मार ली|

एसपी ने जानकारी दी की शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के खुद को गोली मार ली| इस घटना में शराबी बेटे की घटनस्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई| जबकि उसके पिता की हालात काफी नाजुक बनी हुई है| जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है| मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

अब इस घटना की पुलिस जाँच कर रही है| जब इस घटना के बारे में इलाके के लोगों को पता चला तो सभी हैरान रह गए और लोगों की भारी भीड़ घटनस्थल पर इकठा को गई|

अक्सर देखा गया है की शराब के नशे में आपस में हुई थोड़ी-बहुत कहासुनी ने विकराल रूप धारण कर लिया और फिर उसका अंजाम होता है की किसी की जान चली गई| आए दिन शराब के नशे की वजह से घरों के झगडे होते रहते है और इन झगड़ो में कई लोग अपनी जान गंवा देते है| ये भी शुरूआती तौर पर देखने में कुछ ऐसा ही मामला लग रहा है| जिस समय बाप और बेटे में किसी विवाद को लेकर विवाद हुआ, उस समय बेटा शराब के नशे में धुत था और उसे इतना गुस्सा आ गए की उसने अपने पिता की जान ही ले ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here