Home सुर्खियां DRDO 2DG COVID Medicine Update in Hindi – यह दवा किसने बनाई,...

DRDO 2DG COVID Medicine Update in Hindi – यह दवा किसने बनाई, कहा ट्रायल हुआ, क्या आप इसे खरीद सकते है ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं DRDO की नई कोरोना दवाई के बारे में, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की DRDO की एंटी कोरोना ड्रग 2DG को सोमवार को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। अब यहां दवाई करोना मरीजों को दी जा सकेगी। इस दवा को मंजूरी देते समय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन मौजूद रहे।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना की यह पहली दवा होने वाली है जो आपको पाउडर फॉर्म में मिलने वाली है। यह दवा सबसे पहले राजधानी दिल्ली के DRDO कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाएगी।

DRDO 2DG COVID Medicine Update in Hindi, Coronavirus News in Hindi, DRDO 2-dg Drug For Covid-19 Treatment To Launched Today, इस दवा का ट्रायल कब हुआ ?, क्या आप इस दवा को खुद ले सकते हैं ?

DRDO 2DG COVID Medicine Update in Hindi

आपकी जानकारी बता दे कि इस दवा को DRDO के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेस (INMAS) ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर तैयार किया गया है। क्लिनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए।  यहां पाउडर मरीजों को सुबह शाम पानी में घोलकर पीना होगा। अभी तक जो इसके नतीजे निकल कर सामने आए हैं, वह सभी नतीजे सकारात्मक है। जिन करोना संक्रमित मरीजों को यह दवा दी गई थी, वह मरीज़ कोरोना से जल्दी रिकवर हुए हैं। इन्हीं सब आंकड़ों के आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है।

इस दवा का ट्रायल कब हुआ ?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि देशभर के जिन 27 अस्पतालों में इस दवा के आखिरी ट्रायल किए गए थे, वहां पर इस दवा के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले। उन अस्पतालों में जो दवा बची थी अब उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है और दिल्ली के अस्पतालों में स्माल किया जाएगा। दवा को दिल्ली में लाने के लिए काम तेजी से चल रहा है।

क्या आप इस दवा को खुद ले सकते हैं ?

आपको बता दे की यह दवा फिलहाल अभी अस्पतालों में डॉक्टर की देखरेख में दी जाएगी, यही नहीं बल्कि इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों में किया जाएगा। अभी इस दवा के लिए सामान्य इस्तेमाल के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई है, और अभी यह दवाई बाजार में भी उपलब्ध नहीं है। देसू दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here