हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा कि आप सभी को मालूम है दिवाली का त्यौहार समाप्त हो चुका है, 24 अक्टूबर को भारत में बड़ी धूमधाम के साथ लोगों ने दिवाली का त्यौहार बनाया साथी साथ भारतीय लोगों ने इस साल काफी अधिक ऑनलाइन शॉपिंग की है और ज्यादा से ज्यादा लोग दिवाली की शॉपिंग कर चुके हैं।एक इंटरेस्टिंग फैक्ट आपको बता दे की भारत में अन्य त्योहारों के मुकाबले दिवाली पर अधिक शॉपिंग की जाती है। ऐसे में दीवाली के मौके पर हुई शॉपिंग के कुछ शानदार ट्रेंड सामने निकल कर आए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Snapdeal ने आज एक रिपोर्ट पेश की इसमें उन्होंने बताया कि हर एक राज्य ने अलग-अलग प्रकार की शॉपिंग की है, सभी राज्यों में अलग-अलग प्रोडक्ट्स की डिमांड रही, जिसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे।
टेक्नोलॉजी शॉपिंग ट्रेंड्स
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर मोबाइल एक्सेसरीज़ की मांग सबसे अधिक रही। वही इसके अलावा केरल के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक वाई-फाई राउटर की खरीददारी की गई है, जो इस और की और इशारा करता है कि केरल के लोगों को फास्ट इंटरनेट की काफी आवश्यकता है, दूसरे राज्य की बात करें तो इसमें छत्तीसगढ़ जिन्होंने दिवाली के मौके पर सबसे अधिक मोबाइल एक्सेसरीज़ जैसे इयरफोन, मोबाइल फोन कवर की खरीदारी की है। हिमाचल प्रदेश राज्य के लोगों ने सबसे अधिक ब्लूटूथ स्पीकर की खरीदारी की है। सबसे रोचक असम के लोग हैं जिन्होंने दिवाली के मौके पर सबसे अधिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें और स्टडी मैटेरियल खरीदा है।
अन्य शॉपिंग ट्रेंड्स
- चंडीगढ़ राज्य के लोगों ने दिवाली के मौके पर सबसे अधिक ऑनलाइन बीन बैग्स की खरीदारी की है।
- उत्तर प्रदेश के लोगों ने दिवाली की मिठाई के साथ-साथ किचन आइटम सबसे ज्यादा खरीदे है। जैसे मिक्सर, चॉपर, खाना पकाने के बर्तन और कुकिंगवेयर शामिल हैं।
- तमिलनाडु राज्य के लोगों ने दिवाली पर किचन असेन्शियल्स जैसे प्रेशर कुकर, 3-इन-वन कुकर और स्टीमर की खरीददारी की है।
- गोवा राज्य के लोगों ने दिवाली पर ऑनलाइन एक्सेसरीज़ ज्यादा खरीदी।
- देश की राजधानी दिल्ली के लोगों ने इस साल दिवाली पर सबसे अधिक कैजु़अल वियर खरीदे और टी-शर्ट्स, ट्रैक पैन्ट्स और स्वैटशर्ट्स आदि की खरीदारी की।
- तेलंगाना के लोगों ने सनग्लासेज़ की सबसे अधिक खरीदारी की है।
- बिहार और पंजाब की महिलाओं ने साड़ी और फुटवियर के सबसे ज़्यादा ऑर्डर प्लेस किए।
- ज्वैलरी कैटेगरी में सबसे अधिक इयररिंग की बिक्री हुई है, जिसे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की महिलाओं ने खरीदा है, देश में सबसे अधिक मंगलसूत्र महाराष्ट्र की महिलाओं ने खरीदे हैं।
- उड़ीसा राज्य के लोगों ने दिवाली के मौके पर आई मेकअप आइटमों पर सबसे ज़्यादा ऑनलाइन पैसा खर्च किया, जैसे आईलाईनर, कोहल और आईशैडो।
- बंगाल की महिलाओं ने सबसे अधिक हेयरड्रायर और स्ट्रेटनर खरीदे।
- मेघालय के लोगों फैशन के मामले में सबसे आगे है, और उन्होंने शॉर्ट्स, फ्लोरल थीम की ड्रैस, प्रिन्टेड जैकेट, बीड नैकलैस खरीदे।
- आन्ध्रप्रदेश में सबसे ज़्यादा घड़ियां बेची गईं।
- हरियाणा ने सबसे ज़्यादा जिम उपकरण खरीदे गए।
- कर्नाटक ने सबसे ज़्यादा फिटनैस बैण्ड खरीदे।
- पुडुचैरी ने सबसे ज़्यादा साइकल एक्सेसरीज़ को खरीदें।
- राजस्थान ने सबसे ज़्यादा होम डेकोर आइटम को खरीदें।
- गुजरात ने सबसे ज़्यादा कपड़े खरीदे।
- झारखण्ड में बांस के उत्पादों की मांग अधिक रही।
- जम्मू-कश्मीर ने सबसे ज़्यादा मशहूर विल्लो बैट, अखरोट और केसर खरीदे।
- पंजाब में सर्दियों के कपड़े जैसे जैकट और स्वेटर खरीदे।