Home सुर्खियां Dhanbad Glider Crash Video: ग्लाइडर क्रैश का खौफनाक लाइव वीडियो आया सामने,...

Dhanbad Glider Crash Video: ग्लाइडर क्रैश का खौफनाक लाइव वीडियो आया सामने, क्या हुआ था ?

नमस्कार दोस्तों, झारखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Dhanbad Glider Crash Video) हो रहा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के बरवाअड्डा स्थित हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिस का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक हवाई अड्डा के पीछे पेड़ और बिजली के तार से टकराते हुए बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलोनी निवासी निलेश कुमार के पोर्टिको के पिलर से टकरा कर ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में पटना बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर निवासी कुश कुमार और पायलट बलवंत कुमार घायल हो गए है।

Earthquake in Delhi NCR: लगातार भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन (DDMA) सक्रिय, परखी जा रही है तैयारियां

Dhanbad Glider Crash Video Viral on Social Media | Exclusive video of glider crash in Jharkhand Dhanbad | ग्लाइडर क्रैश का खौफनाक लाइव वीडियो आया सामने, क्या हुआ था ?

Dhanbad Glider Crash Video Viral on Social Media

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घटना गुरुवार की शाम की है, जब ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में लहूलुहान पायलट बलवंत कुमार ने ग्लाइडर से पहले खुद बाहर निकले और फिर 14 वर्षीय कुश कुमार को बाहर निकाला। इलाके में ग्लाइडर गिरने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया, पहले तो किसी कुछ भी समय नहीं आया लेकिन जब देखा तो पता चला की ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ को नियंत्रित किया।

ग्लाइडर क्रैश का खौफनाक लाइव वीडियो आया सामने, क्या हुआ था ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होकर जिस घर में गिरा, उस स्थान पर 3 साल की वैष्णवी पांडेय एवं 4 साल का औरव वत्स खेल रहे थे। गनीमत यह रही कि ग्लाइडर के पेड़ और बिजली तार से टकराने की आवाज सुनते ही बच्चे घर के अंदर भाग गए थे, नहीं तो इन बच्चो की भी जान जा सकती थी। वहीं लगभग 8 फीट की दूरी पर सामने के घर के बाहर बैठी महिलाएं भी इस हादसे में बाल-बाल बच गई है।

कितने लोग हुए घायल!

महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम महिलाएं सामने बैठी हुई थीं, और वही बच्चे भी खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा की हवाईअड्डा से उड़ने के बाद ग्लाइडर अचानक बेकाबू हो गया, वह तब तक कुछ समझ पाते तब तक ग्लाइडर पेड़ और बिजली तार से टकराते हुए जोरदार आवाज के साथ सामने वाले मकान के पोर्टिको में घुस गया, और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुछ देर बाद पायलट और बच्चे को लहूलुहान स्थिति में बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है। ऐसी ही वायरल वीडियो देखने और खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Crack in the tower of Greater Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84 में बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसाइटी के टावर में दरार, लोगो के बिच दहशत का माहौल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here