दिल्ली में बिजली हुई सस्ती, फिक्स चार्ज में भारी बढ़ोत्तरी: दिल्ली में बिजली के दाम घटा दिए गए है| लेकिन दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है| दिल्ली में बिजली के बिल में लगने वाला फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया है| दिल्ली में बिजली की दरों में 1 से 1.50 रूपये प्रति यूनिट की दर से सस्ती हुई है| आज हुई दिल्ली बिजली नियामक प्राधिकरण (डीईआरसी) की बैठक में बिजली की दरों की कटौती को लेकर फैसला लिया गया|
दिल्ली में बिजली हुई सस्ती
आज बुधवार को हुई डीईआरसी की बैठक दिल्ली में बिजली की नई दरों को तय किया गया| बता दें की डीआईआरसी ने बिजली के कनेक्शन पर लगने वाले फिक्स चार्ज को दुगने से भी अधिक की बढोत्तरी करने का फैसला किया है| बता दें की पहले 2 kV के कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 20 रुपये होता था| जिसे बढाकर 125 रुपये कर दिया गया है| 2kv से 5kv तक कनेक्शन पर लगने वाले फिक्स चार्ज जी पहले 35 रुपये लगता था अब उसे बढाकर 140 रुपये कर दिया गया है|
डीईआरसी ने घरेलू बिजली की नई दरें जारी कर दी है| दिल्ली में बिजली की पुरानी और नई दरें इस प्रकार है| शून्य से 200 यूनिट तक की प्रति यूनिट दर 4 रुपये से घटाकर 3 रुपये, 201 से 400 यूनिट तक 5.95 से घटाकर 4.50 रुपये, 401 से 800 यूनिट तक 7.30 से घटाकर 6.50 रुपये, 801 से 1200 यूनिट तक 8.10 से घटाकर 7 रुपये और 1200 यूनिट से अधिक की खपत पर चार्ज 8.75 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 7.75 रुपये प्रति यूनिट हुई|
डोमेस्टिक यूनिट पहले नई दर
0 से 200 यूनिट 4 रुपये 3 रुपये
201 से 400 यूनिट 5.95 4.50
401से 800 यूनिट 7.30 6.50
801 से 1200 यूनिट 8.10 7
1200 8.75 7.75
फिक्स चार्ज2 kV 20 125
फिक्स चार्ज 2kv से 5kv 35 140
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दावा किया है की दिल्ली में पिछले 4 सालों में बिजली की कीमत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है| जानकारों के अनुसार दिल्ली सरकार की इस बात में दम नहीं दिखता| दिल्ली में प्रत्यक्ष तौर नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर दामों में बढ़ोतरी की गई है| 3.70 फीसदी पेंशन फंड के नाम पर सरचार्ज लगाया गया था| यानि 100 रुपये पर तीन रुपये सत्तर पैसे|