नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने निकल आया है, दोस्तों की जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली की सुल्तापुरी थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जोकि साउथ इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म केजीएफ के रॉकी के किरदार से प्रभावित होकर वारदात को अंजाम देने लगा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस युवक की ग्रिफ्तारी की है, वह अपने पास पिस्टल रखता था, जिस की सहायता से वह राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता था। लेकिन इस प्रकार के तीन वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस ने उसको अपने हिरासत में ले लिया, पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Delhis Sultanpuri Police Arrested Rocky Bhai
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी भारत उर्फ काकू के रूप में हुई है। बीते कुछ दिनों पहले ऐसी युवक की शिकायत थाना प्रबंधक को मिली थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई, और आरोपी को पकड़ने के लिए एक निगरानी अभियान शुरू किया गया, जिस की सहायता से आरोपियों पर नज़र रखी गई, जिसमे पुलिस सफल रही।
KGF फिल्म से प्रभावित हो कर चुना अपराध का रास्ता, जाने पूरा मामला !
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की निगरानी के दौरान शुक्रवार रात रोके जाने पर एक बदमाश ने अपनी बाइक लेकर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें दबोच लिया। जब पुलिस ने आरोपियों की जांच पड़ताल की तो उनके पास से एक पिस्टल मिली, आगे जांच शुरू की गई तो यह भी निकल कर सामने आया कि जिस बाइक पर वह सवार थे वह चोरी की बाइक है जो कि प्रेमनगर इलाके से चुराई गई थी।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो सामने निकल कर आया की साउथ इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म केजीएफ को देखने के बाद उन्होंने इन वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। वह फिल्म अभिनेता रॉकी के चरित्र से काफी प्रभावित था। आरोपी ने खुद कबूल किया है कि वह रॉकी भाई की नकल करने का प्रयास कर रहा था, ताकि राहगीरों से लूटपाट कर सके। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।