नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर (Delhi Welcome Double Murder Case) का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करते बताया कि वेलकम इलाके में सोमवार की रात प्रदीप और बबलू नाम के दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई। दोनों युवकों को दो-दो गोली मारी गई है।
Delhi Welcome Double Murder Case
दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक बबलू और प्रदीप मजदूरी का काम करते थे।वहीं, बबलू इलाके का घोषित अपराधी था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, फिलहाल पुलिस के खाली हाथ हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
दिल्ली के वेलकम इलाके में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या!
दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप और बबलू को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। दोनों की लाशों में ये दूरी पाई गई है। दोनों मृतक एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या के दौरान दोनों मृतक साथ में थे। पहले प्रदीप को गोली मारी गई, और फिर हत्यारों ने बबलू को गोली मारी। जैसा कि आप सभी का मालूम है राजधानी दिल्ली से लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है जोकि कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है। ऐसे मामले लगातार बढ़ते देख पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के आला अफसरों ने थानों के स्टाफ के पेच भी कसे थे। इसी के साथ इलाकों में पीसीआर वैन को गस्त लगाने के आदेश दिए गए है।
केजरीवाल और दिल्ली पुलिस पर उठ रह है सवाल?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले 18 मई 2023 को दिल्ली में दो हत्याकांड हुए थे, ये दोनों घटनाएं महज 6 मिनट के भीतर की गई थीं। लगातार एक के बाद हत्या मर्डर लूटपाट के मामले देखने को मिल रहे है। जिसके कारण अरविंद केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।