Home सुर्खियां दिल्ली से अमृतसर जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 2 यात्रियों...

दिल्ली से अमृतसर जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 2 यात्रियों की मौत और 40 घायल

दिल्ली से अमृतसर जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 2 यात्रियों की मौत और 40 घायल: दिल्ली से अमृतसर जा रही एक स्लीपर वॉल्वो बस जीटी रोड पर दुर्घटना कर शिकार हो गई। बता दें की यह बस जब इस्सरगढ़ के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और फिर इसमें आग लग गई। इस घटना में 1 महिला समेत दो यात्रियों की मौत ह गई जबकि 40 से करीब यात्री घायल हुए है। घायलों को कुरुक्षेत्र में स्तिथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 10 यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली से अमृतसर जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 2 यात्रियों की मौत और 40 घायल
दिल्ली से अमृतसर जा रही वॉल्वो बस में लगी आग, 2 यात्रियों की मौत और 40 घायल

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। यात्रियों के मुताबिक यह दुर्घटना ड्राइवर के द्वारा नशे में ड्राइविंग करने की वजह से हुई। ड्राइवर की लापरवाही से यह दर्दनाक घटना हुई।

इस घटना में मारे गए लोगों के शवों को कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को बारे में जानकारी दे दी गई है। इस घटना में पुलिस ने यात्रियों के बयान के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। इस घटना का शिकार हुए यात्रियों ने बताया की यह बस दिल्ली से रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर के लिए चली थी। इस दौरान रस्ते जलपान के लिए थोड़े समय के लिए रुकी थी।

ब्रेक लेने के बाद जब बस अमृतसर के लिए चली तो जीटी रोड पर इस्सर गढ़ के निकट 4 बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ सड़क पर चीख पुकार और अफरातफरी मच गई।

दिल्ली में रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, दकमल की 31 गाड़ियां आग बुझाने में लगी

इस घटना के बाद पास ही मौजूद गांव के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बचाया। जब तक यात्रियों को निकाला गया, तब तक दो यात्रियों की हालत काफी गंभीर हो गई थी, जिन्हे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही समय में बस पूरी तरह से जलकर खाख हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here