नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली का शाहीन बाग इलाका एक बार फिर सुर्खियों का विषय बन गया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से 50 किलो बढ़िया क्वालिटी की हेरोइन कब्जे में ली है, इसी के साथ साथ 30 लाख रुपए कैश, पैसे गिनने वाली मशीन और अन्य चीजे वहां से बरामद की गई है। एनसीबी की ओर से यह भी जानकारी शादी की गई है कि शाहीन बाग इलाके से बरामद की गई हीरोइन ड्रग्स अफगानिस्तान से आई है।
Delhi Shaheen Bagh NCB Raid
अधिकारियों ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में एक भारतीय नागरिक को भी हिरासत में लिया गया है, शुरुआती जांच पड़ताल में एनसीबी को पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट इससे सीधे तौर पर जुड़ा है। जब्त की गई होरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक किया गया था।
शाहीन बाग में NCB ने मारा छापा, मौके से 50 किलो हेरोइन, इंडो-अफगान सिंडिकेट कनेक्शन
NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हम दिल्ली समेत कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करेंगे और इस पूरे लंदन से पर्दाफाश करेंगे। शुरुआती जांच में यह भी निकल कर सामने आ रहा है कि सिंडिकेट ड्रग तस्करों से जुड़ा हुआ है जो पूरे उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली शामिल है। जांच शुरू कर दी गई है अब यह देखना हो कि इस पूरे मामले से कितने लोग और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
#Breaking दिल्ली के #shahinbag में NCB की रेड, 50 किलो हेरोइन जब्त, 47 किलो संदिग्ध पदार्थ भी बरामद। इसके अलावा 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी बरामद। इंटरनेशल ड्रग सिंडीकेट का कनेक्शन बताया जा रहा है। #DelhiNews https://t.co/Zn4lWeOJCY pic.twitter.com/Ufcoo2joss
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 28, 2022
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग में भी नगर निगम अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। नगर निगम की कार्रवाई के डर से शाहीनबाग के दुकानदारों ने कार्रवाई करने से पहले अपनी दुकानों को हटाने शुरू कर दिया है। देश दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।