तीस हजारी कोर्ट में हुई दिल्ली पुलिस और वकीलों की झड़प का CCTV Video आया सामने: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर सामने आ रही है। बता जा रहा है वकीलों और पुलिस के बीच यह झड़प पार्किंग विवाद को लेकर हुई है। विवाद देखते ही देखते झड़प में बदल गया। ताजा जानकारी के मुताबिक इस झड़प के दौरान फायरिंग होने की भी खबर है जबकि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी खबर सामने आ रही है।
वकीलों समूह किया है की इस झड़प में उनका एक साथी वकील घायल हुआ है। जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Delhi: A scuffle has broken out between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari court, incident of firing has also been reported. One lawyer injured and admitted to hospital. More details awaited. pic.twitter.com/nsKLaZQRmv
— ANI (@ANI) November 2, 2019
वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके दो सहयोगी घायल हो गए, इसमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल हुआ. हालांकि, पुलिस ने इनकार किया कि उसने गोली चलायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप धारण कर लिया।
तीस हजारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जय बिसवाल ने बताया कि एक पुलिस वाहन ने एक वकील के वाहन को टक्कर मार दी, जब वह अदालत में आ रहे थे। जब वकील ने इसपर विरोध किया तो उनका मजाक उड़ाया गया और 6 पुलिस कर्मी उन्हें अंदर ले गए और उनकी पिटाई की। लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को बुलाया।