Home सुर्खियां Delhi OYO Hotel Couple Blackmail Case: क्या आप भी इस होटल में...

Delhi OYO Hotel Couple Blackmail Case: क्या आप भी इस होटल में गए थे? इस होटल के कर्मचारियों ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ पर्सनल समय बिताने के लिए ओयो होटल जाते हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली के द्वारका (Dwarka) स्थित ओयो होटल (OYO Hotel) ‘द ग्रेट इन’ में मेहमानों का अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में पुलिस की एक टीम ने ओयो होटल के तीन कर्मचारियों सहित फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

OYO Founder Ritesh Agarwal Father Death News | OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से नीचे गिर से मृत्यु!

Delhi OYO Hotel Couple Blackmail Case News in Hindi | Dwarka Oyo Hotel Couple Video Blackmail By Employee Through Instagram Due To Low Salary Delhi Cyber Police

Delhi OYO Hotel Couple Blackmail Case

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आरोपी फर्जी सिम द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन वीडियो को पीड़ित को भेजकर ब्लैकमेल करते थे, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जिसकी सहायता से पता लगाया जा सके कि अभी तक आरोपियों ने कितने लोगों के अश्लील वीडियो बनाया और कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है ?

OYO Ka Full Form  ओयो फूल फॉर्म | OYO से ही क्यों बुक करें ?, Rating क्या है ?

क्या आप भी इस होटल में गए थे? इस होटल के कर्मचारियों ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल!

पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय कुमार, अंकुर, दिनेश और आरोपियों को फर्जी आईडी पर सिम देने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो अब पुलिस की हिरासत में है। बता दे कि यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से सिम कार्ड सहित पांच मोबाइल फोन, ग्रेट इन होटल के डीवीआर की हार्ड डिस्क, जिओ के 54 ब्लैंक सिम कार्ड और एक बॉयोमेट्रिक मशीन मिली है।

इस मामले का खुलासा कैसे हुआ?

पुलिस ने बातचीत ने बताया कि द्वारका साइबर थाना पुलिस को एक शिकायतकर्ता की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ द्वारका के ग्रेट इन होटल में गया था, इसके बाद उसे और उसकी दोस्त को 19 जनवरी 2023 को अज्ञात इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो मिला, आरोपियों ने ₹500000 की डिमांड की पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई और अब आखिरकार आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अगर आप भी ओयो होटल या अन्य होटल का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखे की वहां पर SPY कैमरे का इस्तेमाल ना किया गया हो। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Boyfriend Shot Girlfriend At OYO Hotel Delhi | दिल्ली के ओयो होटल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर मारी गोली, खुद की भी जान लेने की कोशिश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here