नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान वीडियो बनाते हैं, तो आपको आज की खबर जरूर पढ़ लेना चाहिए, जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते कुछ समय में दिल्ली मेट्रो स्टेशन और कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, इस प्रकार वीडियो और रील्स पर व्यूज और लाइक्स की बारिश होती है, लेकिन इससे यात्रियों को तकलीफ और असुविधा भी होती है। DMRC ने यात्रियों को बार-बार चेतावनी दी है कि वे मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन इसके बावजूद इसका कोई फायदा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है, इसके बाद सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा (Banned) दिया है।
Delhi Metro Prohibits Filming Instagram Reels And Dance Videos
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के दौरान यात्रियों को वीडियो रिकॉर्ड न करने का संदेश जारी करते हुए ‘ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा “यात्रा करें, परेशानी पैदा न करें” इसी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रवी नहीं। दिल्ली मेट्रो के अंदर रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि फिल्माना सख्त मना है, इसे यात्रियों को असुविधा हो सकती है इस ग्राफिक में लिखा हुआ है।
मेट्रो में Travel करें
Trouble नहीं#DelhiMetro pic.twitter.com/heu0osoUSB— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 13, 2023
दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंद, एक बार खबर जरूर पढ़े !
दिल्ली मेट्रो के फैमिली के सामने आने के बाद कई लोगों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए अच्छा निर्णय माना है। एक यूजर ने लिखा कि प्लीज मेट्रो कोच के अंदर भी पोस्टर वगैरह के जरिए विज्ञापन कीजिए। यात्रा के दौरान लोग परेशान होते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा निर्णय। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेट्रो स्टेशन के आसपास से तंबाकू और सिगरेट की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए। वही कुछ यूजर ने यह भी मांग की जोर से मोबाइल गाने बजाने वालों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले भी लिया गया था फैसला!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो का यह पहला फैसला नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस प्रकार का संदेश जारी किया है, इसी साल फरवरी के महीने में यात्रियों को DMRC की ओर से एक ऐसा ही संदेश दिया गया था, इसके संदेश के लिए DMRC ने ‘RRR’ के ऑस्कर विजेता गीत ‘नाटू नाटू’ का इस्तेमाल किया और लिखा कि डांस मजेदार है लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो नाचो नाचो। आपकी इस फैसले पर क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं।