नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली में आग लगने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते कुछ महीनों में राजधानी दिल्ली में कई आग लगने की मामले सामने आ चुके है, मुंडका में लगी आग इतनी भयानक थी, जिसमे 30 लोगों की जान चले गई थी, और इस हादसे को कुछ ही दिन हुए हुआ है और अब एक और मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली के न्यू अशोक विहार में एक बैंकट हॉल में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, तो चलिए जानते है बैंकट हॉल में किस कारण आग लगी और कितने जान माल का नुकसान हुआ है ?
इसे भी पढ़े – Delhi Narela Plastic Factory Fire News | नरेला की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
Delhi Fire Breaks Out In Banquet Hall In Ashok Vihar
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के न्यू अशोक विहार में एक बैंकट हॉल में लगी भीषण आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, दमकल विभाग तुरंत एक्शन में आया और घटनास्थल पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को आग पर नियंत्रण पाने के लिए रवाना कर दिया गया, जो आग बुझाने के कार्य में जारी है।
The official said that they received a call about the fire incident at Atlantis Banquet Hall on the GT-Karnal road in Ashok Vihar area of northwest #Delhi at 5.17 p.m., following which 10 fire tenders were immediately pressed into service. https://t.co/3SnixrHYJJ pic.twitter.com/i38Ft15Wsv
— IANS (@ians_india) May 17, 2022
आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, दिल्ली के न्यू अशोक विहार मंगलवार शाम को सूचना मिली कि जीटी करनाल रोड पर स्थित अटलांटिस बैंकट हॉल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाक्य 10 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया, जो आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े – Fire in Delhi Gaushala News | दिल्ली गौशाला में लगी आग, दर्जन भर गाय जिंदा जलीं
Atlantis Banquet Hall Fire Reason
अभी तक जीटी करनाल रोड पर स्थित अटलांटिस बैंकट हॉल में लगी आग का कारण पता चल पाया है, लेकिन यही माना जा रहा है की शार्ट सर्किट के कारण अटलांटिस बैंकट हॉल में आग लगी होंगी, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता, जब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती। अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस हादसे के कितने जान माल का नुकसान हुआ है? अभी काफी कुछ सामने आने बाकी हैं जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। इस महीने दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है जब इतनी भीषण आग लगी है एक के बाद एक कई आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे से जुड़े रहे।
इसे भी पढ़े – Delhi Mundka Fire News | दिल्ली के मुंडका में लगी आग में 27 से अधिक लोगो की गई जान, इतने घायल !