बिटकॉइन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लेकर आए हैं। पिछले सप्ताह 56,000 डॉलर का आंकड़ा छूने के बाद सोमवार की सुबह निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टो असेट की नजर अब एक नए आंकड़े पर है। अगर पिछले सप्ताह की तरह एक बार भी ग्रोथ बनता रहता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। एक बार क्रिप्टो करेंसी अपने ही बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर आने वाली है। एक आंकड़ों से यह पता चला है कि बिटकॉइन की तरह altcoin बड़ी चाल नहीं चल पा रहे हैं।
Cryptocurrency Market Today News in Hindi
पिछले 24 घंटे में 0.73 की मामूली बढ़त के साथ ईथर की वैल्यू कमोबेश वही बनी रही। सप्ताह की शुरुआत में ईथर ने 2,75,960 रुपये के साथ कि थी। पिछले हफ्तों के आंकड़ों की बात करे तो एक बड़ी बडौतड़ी देखने को मिल रही है। इथरियम ब्लॉकचेन से जुड़े इस क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन जैसी बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है। इतना जरूर कहां जा सकता है कि क्रिप्टोकरंसी में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी ग्रीन कलर में दिखाई दे रहे हैं। पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में थोड़ा नीचे Cardano, Ripple, Polkadot और Uniswap के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
इन सभी में एक से 2% तक गिरावट देखने को मिली है। डॉजकॉइन की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। DOGE में पिछले सप्ताह अच्छी उछाल देखने को मिली थी। आज डोज में 3.95 की गिरावट देखने को मिली है। इस्तेमाल साथ ही 18.45 रुपये से ट्रेड की शुरुआत की गई हैं। इस बीच Doge-killer शीबा इनु 1.92 प्रतिशत के वृद्धि के साथ चढ़ाव जारी है। आज की जानकारी में आप सभी को बिटकॉइन के लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताया गया है। आगर आप बिटकॉइन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने पैसे निवेश करते हैं तो आज की जानकारी मुख्य रूप से आप सभी के लिए बनाई गई हैं।
लेटेस्ट अपडेट में यह बताया गया है कि बिटकॉइन सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए हैं आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है। Ether और Shib inu को छोड़कर दूसरे कॉइन ने काफी ज्यादा निराश किया है। बिटकॉइन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।