नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बिटकॉइन के एक फ्रॉड के बारे में, बिटकॉइन में Elon Musk की कंपनी टेस्ला ने निवेश किया, जिसके बाद से बिटकॉइन की कीमत आसमान छूने लगी। एलन मस्क के एकमात्र ट्वीट से बिटकॉइन और डोजकॉइन क्रिप्टोकरंसी बढ़ती और घटती है, यही कारण है कि आज क्रिप्टो की दुनिया में एलोन मस्क की अलग पहचान है। लेकिन कुछ लोग इस चीज का गलत फायदा उठाते हैं, और लोगो के साथ ठगी करते है। ऐसी ही एक घटना एक ब्रिटिश महिला के साथ हुई, जिसमे उस महिला के 9000 पाउंड (लगभग 9,00,000 रुपये) ठग लिए गए, इससे आप क्या सिख सकते है और कैसे इस प्रकार के फ्रॉड से बच सकते है ? यही सब आपको जानने को मिलने वाला है।
Cryptocurrency Bitcoin Scam (Fraud) News in Hindi
मशहूर न्यूज़ चैनल बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश की एक महिला जिसका नाम जूली बुशनेल है, वह बिटकॉइन फ्रॉड का शिकार हुई है, उस महिला द्वारा अब तक की कमाई गई सभी सेविंग इस फ्रॉड चले गई है। जूली ने मीडिया को बताया कि बीबीसी की फर्जी वेबसाइट पर एक स्टोरी देखी जिसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क बिटकॉइन डिपॉजिट की दोगुनी रकम देंगे, ठगों ने बीबीसी न्यूज ब्रांड का गलत इस्तेमाल करते हुए एक महिला का अपना शिकार बनाया, जिसमे उस महिला ने 9000 पाउंड (लगभग 9,00,000 रुपये) गवा दिए।
3 महीने में 18 मिलियन डॉलर की ठगी कर चुके हैं ठग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आए दिन हमें Giveaway स्कैम सुनने को मिलते रहते हैं, और इस प्रकार के फ्रॉड आज से ही नहीं बल्कि काफी लंबे समय से चलते आ रहे है, हर साल हज़ारो लोग इसका शिकार हो जाते हैं, केवल क्रिप्टोकरंसी में ही नहीं बल्कि Giveaway के नाम पर काफी Scam होते है। क्रिप्टो-कम्यूनिटी Whale Alert की एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल 21 साल में 5600 लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी हुई है जिसमे 18 मिलियन डॉलर लोग गवा चुके है। वही पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल 10500 लोगों से ठगी की गई थी।
इस प्रकार की ठगी से कैसे बचा जाए ?
मौजूदा समय में हैकर्स काफी चलाओ और बुद्धिमान हो चुके हैं। लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं। नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट दिए है।
पहला जिस Giveaway में आपको पैसा देना पड़ेगा उसमें भाग ना ले।
दूसरा जिस Giveaway में आपको अपनी निजी जानकारी बिना पढ़े उसमें पार्टिसिपेट ना करें।
तीसरा जिस Giveaway में आपके वॉलेट की प्राइवेट की मांगी जाए उसने भागना ले।
चौथा अगर आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं, तो Binance और Wazirx जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें।