Coronavirus (COVID-19) Germany News: कोरोनावायरस की शुरुआत चीन से हुई थी, लेकिन मार्च के समाप्त होते होते, सबका ध्यान चीन हटकर यूरोप के देशों पर जाने लगा था।अमेरिका समेत इटली, स्पेन, फ़्रांस और ब्रिटेन जैसे देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं। आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है की इन चारों पांचों देशों के हालात काफी गंभीर हो चुके हैं। रोजाना कोरोनावायरस के नए मामले हजारों की संख्या में सामने आ रहे हैं, वही मौत का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच जर्मनी के चांसलर एंगेला मर्केल का एक बयान सामने आया है। इस बयान ने जर्मनी की जनता को हैरान और परेशान करके रख दिया है। दरअसल इस बयान में कहा गया है कि जर्मनी की 70 फ़ीसदी आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है, इसके मुताबिक जर्मनी के 5 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित हो जाएंगे।
Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live & कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर
इस बयान के बाद एंगेला मर्केल ने ख़ुद को क्वारंटीन कर लिया था, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था की जर्मनी के हालात इटली जैसे होने वाले हैं। लेकिन जिस प्रकार इटली स्पेन फ्रांस ब्रिटेन आदि देशों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मृत्यु हो रही है। वैसा मंजर हमें जर्मनी में नहीं देखने को मिला। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार जर्मनी ने ऐसा क्या किया जिसके कारण वहां पर मरने वालों की संख्या बहुत कम है।
Coronavirus Bollywood Update: इन सेलेब्रिटियों को भी हो सकता है COVID-19
आपकी जानकारी ले बता दे कि जर्मनी में संक्रमित लोगों की संख्या इटली और स्पेन के आसपास है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में क्रोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 107,000 के आसपास है। वहीं दूसरी ओर इटली में 135,000 और स्पेन में 141,000 है। संक्रमित लोगों में ज्यादा कुछ खास फर्क नहीं है, लेकिन मृत्यु दर में बहुत अधिक फर्क है। स्पेन में अभी तक 14000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं इटली में 17000 से अधिक लोगों की करोना वायरस के चलते मृत्यु हो चुकी है। जर्मनी में केवल 2000 लोगों की मृत्यु हुई है, जो काफी चौंकाने वाले आंकड़े है।
दरअसल जर्मनी ने बड़ी तेजी के साथ कोरोनावायरस टेस्ट किट बनाना शुरु कर दिया था, बड़ी तेजी के साथ पूरे देश में सभी हॉस्पिटल्स में कोरोना वायरस टेस्ट किट उपलब्ध करा दी थी। जिसके चलते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो सका और स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। यही नहीं ई में क्रोना वायरस टेस्ट के लिए कई शहरों में टेस्टिंग टैक्सियाँ भी चलाईं गई। कोरोना वायरस से जुडी ताज़ाखबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे .
Coronavirus Safe Countries: 18 देश अभी भी है इस बीमारी से सुरक्षित