नमस्कार दोस्तों, पिछले कई दिनों से छात्रो में तनाव का माहौल चल रहा हैं, क्योंकि हाल ही में उनके बोर्ड के परीक्षा के रिजल्ट सामने आए हैं।जिसके बाद कई छात्रों ने तनाव में आकर आत्महत्या भी कर ली है। ऐसा ही एक मामला अब कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीफार्मा के छात्र ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन और छात्र के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Constable Son Committed Suicide in UP News in Hindi
कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहा बीफार्मा द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने ट्रैन के सामने आकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को हिरासत में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस बात की जानकारी कॉलेज प्रशासन और उसके परिजनों को दी।
मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था पवन
आपको बता दें मृतक छात्र गाजीपुर जिले के मनिहारी खास के रहने वाले रामकृति राम यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल का बेटा था। रामकृति का मृतक बेटा पवन मंधना में किराए पर रह कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह बीफार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। वहां की स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह करीब 8:00 बजे कॉलेज के सामने रेलवे ट्रैक पर खड़ा था।
लोगो के बोलने पर भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटा छात्र
ट्रेन के आने पर भी जब पवन ट्रैक से नहीं हटा तो आसपास के लोगो ने शोर मचाकर उसे हटने के लिए बोलै, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और वही खड़ा रहा। वह कानपुर से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया था। इसके बाद आसपास के लोगो ने घटना की जानकरी पुलिस को दी थी।
रातभर जागकर की थी एग्जाम की तैयारी
मृतक के दोस्तों ने उसकी पहचान की, और उन्होंने बताया की शुक्रवार को सेमेस्टर परीक्षा का पहला पेपर था और पवन ने पेपर के लिए रात भर जागकर पढ़ाई की थी। वह परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की वजह से तनाव में था।